फतेहगंज: घास काटते वक्त बुजुर्ग की करंट लगने से दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा हाहाकार



फतेहगंज में खेत में घास काटते समय बुजुर्ग बाबूराम की करंट लगने से मौत। बरात घर की दीवार से कटीला तार हादसे की वजह। घर में मचा कोहराम।

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे में एक बैंकट हॉल के पास खेत पर खास काटने गये बुजुर्ग की करंट लगने से हुई मौत। जानकारी के अनुसार लोधी नगर स्टेशन रोड पर बरात घर की दीवार पर सुरक्षा के लिये लगाया गया कटीला तार और उसमें दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से  करंट लगने से बुजुर्ग बाबूराम की मौत हो गई। जैसे ही यह खबर मृतक के परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया। मृतक के परिजन एवं पड़ोसी और मोहल्ले वासी मौके वारदात पर पहुंचे। और देखते ही देखते भीड़ का हुजूम जमा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।




मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय चौहान एवं सभासद अबोध सिंह ने बताया कि कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला भिटौरा निवासी बाबूराम पुत्र  तुलाराम गुरुवार को दोपहर में खेतों में चारा (घास ) काटने किसी खेत मे गये थे। लेकिन शाम को वह घर नही पहुंचे तो परिजनों ने उन्हें काफी तलाश किया। मगर उनका कुछ पता ना चल सका। शुक्रवार की सुबह 11 बजे उनके परिजनों ने बाबूराम की गुमशुदगी की सूचना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को दी।
शुक्रवार दोपहर के बाद ओमप्रकाश अपने भाई बाबूराम को ढूंढते हुए राजवीर सिंह के खेत की तरफ पहुंचे तो देखा कि विजय लक्ष्मी बरात घर की दीवार पर लगा कटीला तार उनके हाथ मे था। और वह मृत अवस्था में पड़े थे। मृतक के भाई ओमप्रकाश ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

बाबूराम की मौत की खबर से घर मे कोहराम मच गया। मृतक के बड़े भाई ओम प्रकाश ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए बरात घर मालिक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है।                 




लोधी नगर के सभासद महेंद्र पाल शर्मा और मृतक बाबूराम के भतीजे विवेक ने बताया कि हमारे ताऊ बाबूराम और मेरे पिता ज्वाला प्रसाद सहित 6 भाई थे। हमारे ताऊ बाबूराम की पत्नी का 20 साल पहले देहांत हो चुका है और उनके कोई संतान नहीं थी। वह अपने भाई ओमप्रकाश के साथ रहते थे। हमारे ताऊ बाबूराम की  बिजली करंट लगने से मौत हो गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ