फतेहगंज पश्चिमी में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई



फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर समारोह आयोजित, चेयरमैन इमराना बेगम ने किया माल्यार्पण।

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

फतेहगंज पश्चिमी _ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधान मंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत में बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई।                        

आज 2 अक्टूबर को चेयरमैन इमराना बेगम, अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम, चेयरमैन पति मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155 वीं जयंती एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर  उनके चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। 




इस मौके पर चेयरमैन इमराना बेगम और अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने एवं कस्बे को साफ और स्वच्छ बनाए रखना संकल्प लिया।‌ और भारत राष्ट्र की एकता अखंडता संप्रभुता को मजबूत करने के लिए प्यार मोहब्बत सदाशयता सदभाव कायम रखने वाले प्रयास करने पर बल दिया गया, कार्यक्रम के पश्चात चेयरमैन इमराना बेगम ने सभी नगर पंचायत स्टाफ एवं सफाई कर्मचारियों को मिठाई वितरण कराई। 





इस मौके वरिष्ठ लिपिक बेला देवी, चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी, पूर्व सभासद महेंद्र पाल शर्मा, सभासद प्रेम कुमार कोरी, सभासद अबोध सिंह, डॉक्टर मोइन उद्दीन, शराफत हुसैन, जाकिर हुसैन, सतीश चंद्र महेश्वरी, कृपाल सिंह, वसीर अहमद, प्रदीप गुप्ता, सबीना बी, प्रमुख समाजसेवी जगत सिंह उर्फ सनी, वसीम, रिंकू, गौरव मिश्रा, समीर अंसारी, इकरार, कंप्यूटर ऑपरेटर दिनेश सिंह, सुरेश सिंह, जगदीश प्रसाद शर्मा, जयप्रकाश, गंगाराम, खेमपाल मौर्य, फईम अली, जुनैद, रामचंद्र राठौर, सोमपाल यादव, रवि सैनी, नरेश, मुकेश, उपदेश सफाई नायक रमेश चंद्र राजेश कुमार आदि लोग  मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ