फतेहगंज पश्चिमी में शुरू हुई रामलीला, विधायक और डीसी वर्मा और एमएलसी महाराज सिंह ने फीता काट कर किया मेले का शुभारंभ



फतेहगंज पश्चिमी में रामलीला मेला का शुभारंभ विधायक डीसी वर्मा और एमएलसी महाराज सिंह ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से पंडाल राममय।

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में  रामलीला मेले का मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा व एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ कराया। मेला अध्यक्ष ओमेंद्र चौहान एवं भाजपा नेता सचिन चौहान ने सभी अतिथियों को फूलमाला और पटका पहनकर स्वागत किया।



संचालन भाजपा के पूर्व मंडलअध्यक्ष संजय चौहान ने किया। इस मौके पर पंडाल में मौजूद सभी लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए। ‌ इसी दौरान नगर का वातावरण राममय हो गया। इसके बाद दूर दराज  से आए कलाकारों ने रामलीला मेले में लीलाओं का मंचन किया गया, जिसे देख दर्शक भावविभोर, मधु मुक्त हो गए। इस मौके पर एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने कहा कि भगवान श्री राम हमारे आदर्श हैं और हमें उनकी अच्छाइयों को अपने जीवन में उतारकर बुराइयों को दूर करना चाहिए। मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने कहा कि हर साल होने वाली रामलीला हमें पुरानी संस्कृति की याद दिलाता है और आपकी भाईचारा बनाने की प्रेरणा देता है।



कहा कि आप सभी लोग बुराइयों को दूर कर अच्छाइयों को ग्रहण करने का संकल्प लें। और कहा कि  प्रतिवर्ष रामलीला का मंचन और समय-समय पास सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहना चाहिए।


      

(विधायक प्रतिनिधि) पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष संजय चौहान   ने जय श्री राम का नारा लगाकर कहा कि मेला हिंदू तत्व की पहचान है, मेला देखने से आपसी भाईचारा बढ़ता है। और कहा कि मेला कभी किसी एक समाज, जाति विशेष वर्ग का नहीं होता, मेला वैश्य समाज, क्षत्रिय समाज, मौर्य समाज, कुर्मी, राजपूत, दिवाकर, कोरी, वाल्मीकि आदि समाज का होता है। इसीलिए सभी जाति समाज के लोग आपस में मिलजुल कर रहे। इस मौके पर संजय चौहान ने आने वाले नवरात्र की सभी को शुभकामनाएं दी।




रामलीला मेला के संरक्षक रेलवे के रिटायर मैनेजर नेत्रपाल सिंह और पूर्व मेला अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि
फतेहगंज पश्चिमी में रामलीला मेले का मंचन लगभग 50 वर्षों पूर्व से होता चला आ रहा है। मेले में कस्बा एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्रों और दूर दराज के लोग मेला देखने आते हैं। ‌ मेले में इस बार बड़ा झूला, मिकी माउस, कठपुतली लगवाई गई है। मेले में दुकानदारों ने चूड़ी बिंदी, कॉस्मेटिक, खिलौने, चाट पकौड़ी, मूंगफली, जलेबी, आदि कई तरह की दुकानें लगाई हैं। और बताया कि मेला देखने आने वाली माताओं बहनों के लिए विशेष सुरक्षा प्रबंध के मेला कमेटी की तरफ से किया गया है।            


रामलीला मेला कमेटी के अध्यक्ष मेला (ओमेंद्र) उवेंद्र सिंह चौहान ने सभी आये हुए अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत कर आभार व्यक्त किया।  इस मौके पर पूर्व चैयरमैन विजय कुमार गुप्ता, यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमन जायसवाल, चक्रवीर सिंह चौहान, व्यापारी विनोद अग्रवाल, सत्य प्रकाश अग्रवाल, दौलत राम गुप्ता, कैलाश अग्रवाल, प्रेम प्रकाश गर्ग, पूर्व अध्यक्ष सरजू यादव, मेला मंत्री महिपाल सिंह, कमल गुप्ता, मीडिया प्रभारी डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र यादव, मीरगंज ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण, विक्रमपुर प्रधान वेदपाल सिंह, रेलवे के रिटायर मैनेजर नेत्रपाल सिंह,  मिलिट्री आर्मी फौज से रिटायर ऑफिसर सुनील सिंह, प्रेमपाल सिंह गंगवार, भाजपा नेता वरिष्ठ व्यापारी सचिन चौहान, ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ दीपू, जानकी देवी इंटर कॉलेज की वरिष्ठ लिपिक अमित सिंह, जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार, भाजपा युवा महिला  मोर्चा की जिला महामंत्री प्रिंसी चौहान, सभासद अबोध सिंह, पूर्व सभासद महेंद्र पाल शर्मा, प्रेम कुमार कोरी, सतीश महेश्वरी, केपी राना, गंगाराम यादव, गौरव मिश्रा कॉन्टैक्टर, दया दृष्टि पब्लिक स्कूल के प्रबंधक बालेदिन पाल भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी कैलाश शर्मा, अध्यापक संदीप गुप्ता, अजय गुप्ता, पत्रकार राजकुमार कश्यप, पत्रकार खेमपाल गंगवार, पत्रकार डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, पत्रकार कपिल यादव आदि कस्बा वासी एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत  बीडीसी सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के साथ सैकड़ो की संख्या में दर्शक मौजूद रहे। मेले की सुरक्षा व्यवस्था में फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा, चौकी इंचार्ज बलबीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ