मीरगंज में भीषण हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने टुकटुक चालक को कुचला, स्थानीय जनता ने उठाई फ्लाईओवर की मांग




बरेली के मीरगंज में तेज रफ्तार ट्रक ने टुकटुक चालक को कुचला। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने फ्लाईओवर की मांग की।

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ मीरगंज नेशनल हाईवे सिधौली चौराहे के कट पर ट्रक ने टुकटुक में टक्कर मार दी। टक्कर से रोड पर गिरे चालक को ट्रक ने रौंद दिया। इससे टुकटुक चालक की मौत हो गई।  चालक ट्रक लेकर भाग गया।
  
जानकारी के अनुसार परचई गांव निवासी टीकाराम पुत्र चेतराम टुकटुक चलते हैं। शुक्रवार सुबह सवारी लेकर मीरगंज गए थे। मीरगंज के सिंधौली चौराहे पर सवारी उतार कर वह चौराहे के कट से सिंधौली रोड पर मुड़ रहे थे। उसकी समय बरेली की ओर आए ट्रक ने टुकटुक ने टक्कर मार दी।  ट्रक की टक्कर लगने से टीकाराम हाईवे पर गिर गए। ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। हाईवे से गुजर रहे मीरगंज के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद इलियास अंसारी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौराहे पर मौजूद लोगों ने बताया टक्कर मारने वाला ट्रक 18 टायर था। गनीमत रही। (ई रिक्शा) टुकटुक में कोई सवारी नहीं बैठी थी वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।  सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए। भतीजे महेश की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक  चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।  टीकाराम की पत्नी की पूर्व में मौत हो चुकी है। उनके दो पुत्र व दो पुत्रियां  हैं                

मीरगंज के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद इलियास अंसारी ने सड़क हादसों में हो रही मोतों को रोकने को फ्लावर बनाने की मांग की।




हादसे के बाद मीरगंज के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद इलियास अंसारी एवं चुरई दलपतपुर की सुनीता सिंह ने मीरगंज तहसील जाकर एसडीएम तृप्ति गुप्ता को ज्ञापन देकर सिंधौली चौराहे पर आए दिन सड़क हादसों में हो रही मौतों की रोकथाम रोकने को चौराहे पर फ्लावर अथवा अंडर पास बनवाने की मांग की। उन्होंने एसडीएम से कहा कि वाहनों की रफ्तार कम करने को स्पीड ब्रेकर लगाई जाए। इस मौके पर नदीम अख्तर, एडवोकेट मुराद बेग, ममता देवी, इंद्रपाल, रामपाल, केसरी, रेहान आदि लोग शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ