मीरगंज एसडीएम के आश्वासन पर भाकियू का धरना समाप्त



मीरगंज तहसील में भाकियू का धरना एसडीएम के आश्वासन पर खत्म, अवैध कब्जे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग।
संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ तहसील मीरगंज शाही थाना क्षेत्र के गांव बगरऊ में तालाब में अवैध कब्जे के विरोध में भाकियू के मीरगंज तहसील अध्यक्ष सुधीर बालियां के नेतृत्व में भाकियू पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं ने मीरगंज तहसील  गेट पर धरना दिया।  धरने पर बैठे भाकियू किसान नेताओं से मीरगंज एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने वार्ता की। और किसान नेताओं को प्रशासन द्वारा की कार्रवाई से अवगत कराया। उसके बाद एसडीएम के आश्वासन पर भाकियू ने धरना खत्म किया।                                 

जानकारी के अनुसार बगरऊ गांव में दबंगों द्वारा तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य कराने के विरोध में भाकियू नेताओं ने कार्रवाई की मांग करते हुए रविवार को मीरगंज तहसील गेट पर बेमियादी धरने पर बैठ गए। किसान नेताओं के धरने पर बैठते ही प्रशासन की नींद उड़ गई, उसके बाद मीरगंज एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने बगरऊ गांव में टीम भेज का निर्माण कार्य रुकवा दिया।

दुसरे दिन सोमवार को एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने तहसीलदार विशाल कुमार शर्मा की मौजूदगी में धरने पर बैठे मीरगंज तहसील अध्यक्ष सुधीर बालियान एवं अन्य किसान नेताओं को बुलाकर वार्ता की। 

एसडीएम ने किसान नेताओं को बताया प्रशासन ने निर्माण पर रोक लगा दी है। लेखपाल ने अवैध कब्जा करने वाले के खिलाफ शाही थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया है। एसडीएम में कहा तालाब की भूमि पर अतिक्रमण नहीं होगा। एसडीएम के आश्वासन पर भाकियू ने धरना खत्म कर दिया।            

इस मौके पर फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक उपाध्यक्ष मानसिंह ने एसडीएम से रास्ते के विवाद को लेकर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।




मीरगंज एसडीएम तृप्ति गुप्ता से वार्ता करने एवं धरना प्रदर्शन में जिला महासचिव चौधरी हरवीर सिंह, मीरगंज तहसील अध्यक्ष सुधीर बालियान, अरविंद सोमवंशी, राकेश कुमार, मुदित प्रताप सिंह, मीरगंज ब्लॉक अध्यक्ष हरपाल सिंह, मीरगंज नगर अध्यक्ष चौधरी तेजपाल सिंह, मीडिया प्रभारी विशाल पाल, शेरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल वाहिद, फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक अध्यक्ष झंडू सिंह गंगवार, ब्लॉक उपाध्यक्ष मानसिंह, नगर अध्यक्ष धीरज सोमवंशी, ठाकुर महावीर सिंह, रोशन लाल मौर्य, भगवान दास, नत्थू खां, रूप किशोर, श्यामलाल,  पंकज शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ