रायपुर: मैक में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स रोवर रेंजर दीक्षा एवं पुरस्कार समारोह संपन्न, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दिलाई शपथ



रायपुर में मैक में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स रोवर रेंजर दीक्षा एवं पुरस्कार वितरण समारोह में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शपथ दिलाई।

विश्व मीडिया आर.के.सोनी वरिष्ठ पत्रकार छत्तीसगढ


रायपुर, 1 अक्टूबर 2024 — मंगलवार को राजधानी रायपुर स्थित महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक) में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के रोवर रेंजर दीक्षा ग्रहण एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के अध्यक्ष एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

समारोह में श्री बृजमोहन अग्रवाल ने मैक के अनुशासनपूर्ण छात्रों की प्रशंसा की और उन्हें कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा, "भारत स्काउट्स एंड गाइड्स युवाओं में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और सेवा भाव का विकास करने वाली राष्ट्रीय संस्था है, जो समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनाने में मदद करती है।" उन्होंने मैक में मिलिट्री ट्रेनिंग और आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षण की भी आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि इसराइल जैसे देशों से प्रेरणा लेकर युवाओं को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए।

विशिष्ट वक्ताओं ने दी प्रेरणा

मैक के चेयरमैन श्री राजेश अग्रवाल ने बच्चों को दृढ़ता और ईमानदारी के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। समारोह में राज्य मुख्य आयुक्त श्री सोमनाथ यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल, श्री मुरली शर्मा, श्री जी. स्वामी और अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे।

पुरस्कार वितरण और सम्मान समारोह

इस प्रदेश स्तरीय समारोह में 2023-24 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले रोवर रेंजर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही भूतपूर्व रोवर रेंजर छात्रों को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए पुरस्कार भी दिए गए।

समारोह के अन्य प्रमुख उपस्थितजन

इस अवसर पर डॉ. एम.एस. मिश्रा, डॉ. डिग्रीलाल पटेल, अभिजीत चक्रवर्ती, गोपीराम सोनकर, नीलिमा निषाद समेत शिक्षकगण और विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ