सेना में तैनात महिला मेजर के पति ने मारपीट कर हत्या करने की कोशिश की
जनपद बरेली _ सेवा में तैनात महिला मेजर के पति ने कारोबार के लिए पैसे ना देने पर जान से मारने की कोशिश की। मेजर ने एसएसपी अनुराग आर्य से शिकायत की तो थाना कैंट पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। जानकारी के अनुसार महिला मेजर मूल रूप से केरल की रहने वाली सुगिशना सुरेश सेना में मेजर है। महिला मेजर ने बताया उनकी शादी 2 में 2013 में केरल के ही रहने वाले श्रीदास एस से हुई थी। जब वह छुट्टी लेकर अपने पति के साथ रहने जाती थी तो उनका पति कारोबार के लिए पैसे मांगता था और न देने पर गाली गलौज और हाथापाई मारपीट करता था।
महिला मेजर ने बताया कि हमारा घर ना बिगड़े इसलिए है सब सहती रही। और बताया कि उनके दो बच्चे हैं। और बताया कि तबादला बरेली होने पर है बच्चों के साथ बरेली आ गई जनवरी में उनका पति भी साथ आकर रहने लगा। यहां भी है कारोबार के लिए रुपए मांगता न देने पर मारपीट करने लगा। और कई बार उसने जान से मारने की कोशिश की। पिता के क्रूर व्यवहार से उनके बच्चे भी खौफजदा रहने लगे। महिला मेजर ने अपने पति से तंग आकर बरेली एसएसपी अनुराग आर्य से अपने पति की शिकायत की। एसएसपी के निर्देश पर बरेली थाना कैंट पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज का करवाई शुरू कर दी।
0 टिप्पणियाँ