बेहतर और गुणवत्तापरक शिक्षा देना शिक्षक का दायित्व: विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा




मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का आह्वान किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, विधायक ने सभी का उत्साह बढ़ाया।

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

फतेहगंज पश्चिमी _ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बुधवार को कस्बे के यश कृष्णा बारात घर में प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधानों व स्थानीय निकाय का एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा, एडीओ पंचायत सतीश शर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी भानुशंकर गंगवार, संजय चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी भानुशंकर गंगवार ने मिशन प्रेरणा, कायाकल्प, और बुनियादी शिक्षा योजनाओं की जानकारी दी।
मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने कहा कि शिक्षक और ग्राम प्रधान आपस में सामंजस्य बैठाकर अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालयों के विकास के लिए शिक्षा और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को स्कूली छात्र-छात्राओं तक पहुंचाएं। इसके साथ ही बेहतर शिक्षा देना हर शिक्षक का दायित्व है। सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान ने शिक्षकों से रचनात्मक शिक्षा के साथ ही गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा बच्चों को देने का आह्वान किया। 




इस अवसर पर फतेहगंज पश्चिमी प्राथमिक विद्यालय सेकंड के बच्चे वंश, अमन, राधे, कमल, राम, सौरभ, अंशिका, तैवा ने योगा एवं अन्य कार्यक्रम किए। इसी तरह अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। बच्चों ने हाल में बैठे सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिस पर मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने प्रत्येक छात्र को उत्साहवर्धन स्वरूप सौ - सौ रुपये प्रति छात्र दिए। (उनकी प्रशिक्षण शिक्षिका मिथिलेश यादव को दिए )  और विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को (स्टेशनरी) पुरस्कार दिये।

इसके बाद छात्र-छात्राओं, प्रधान संघ के युवा प्रतिनिधि नवीन गंगवार, डा. नरेन्द्र गंगवार व अनय प्रधानों को सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रमका संचालन एआरपी जनार्दन तिवारी एवं राहुल यदुवंशी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एआरपी गौरव सक्सेना, सौरभ बाजपेई, हरिओम दत्त, नरगिस परवीन, मनोज शर्मा, क्लर्क अनिल गंगवार, सहायक लेखाकार प्रद्युमन यादव, दिग्विजय गंगवार, औंध उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राहुल यदुवंशी, शिक्षामित्र संघ के जिला अध्यक्ष कपिल यादव आदि का विशेष सहयोग रहा।                      



कार्यक्रम में चंद्रलोक डिग्री कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रेरणा चौहान, कस्बे के वरिष्ठ व्यापारी सचिन चौहान, पत्रकार डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, राजकुमार कश्यप, दिनेश पाण्डेय, तुष्येंद्र यदुवंशी, फतेहगंज पश्चिमी प्राथमिक विद्यालय फर्स्ट की प्रधानाध्यापक इंचार्ज सरिता शुक्ला, रचना अग्रवाल, गीता रानी गंगवार, प्रभा गंगवार, अंशुल अग्रवाल, चेतन कुमार, मोहम्मद यूनुस, नजमी जैदी, साधना वर्मा, फतेहगंजपश्चिम प्राथमिक विद्यालय सेकंड की प्रधानाध्यापिका रुचि अग्रवाल मिथिलेश यादव,  ग्राम बकानिया चंपतपुर प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक इंचार्ज राजवीर सिंह, अध्यापक महेंद्र लोधी,   ग्राम चिटौली प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक संदीप गुप्ता, गुलरेज जैदी, रमेश पपने, गौरव सक्सेना, सौरभ जनार्दन तिवारी, प्रीति सिंह, योगेन्द्र गंगवार, योगेश गंगवार, परमकृष्ण पाल, दिग्विजय सिंह, सीमा कपूर, सरिता शुक्ला, रचना अग्रवाल, हरीश बाबू गंगवार, उमेश चन्द्र, संजय शर्मा, महेन्द्र पाल सिंह, अखिलेश गंगवार, राजवीर सिंह, विकास जैन, हिमांशु छावड़ा, आदि मौजूद रहे। और सभी ने बच्चों द्वारा किए गए के कार्यक्रम की सहराना की और बच्चों की हौसला अफजाई कर बधाई देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान कार्यक्रम आये अतिथि गणों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ