'टेंडर नहीं मिला, तो सोच लीजिएगा' श्रावस्ती DM को whatsapp पर मिली धमकी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस




श्रावस्ती DM अजय द्विवेदी को टेंडर न देने पर WhatsApp के जरिए मिली धमकी, आरोपी ठग के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी।



उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां डीएम अजय द्विवेदी को टेंडर ना देने पर व्हाट्सएप के जरिए धमकी दी गई। आरोपी ने साफ तौर पर संदेश में लिखा, "टेंडर नहीं मिला, तो सोच लीजिएगा।" इस खतरनाक धमकी के बाद जिले में हड़कंप मच गया, और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

टेंडर विवाद की आड़ में धमकी

इस मामले का संबंध पंचायती राज के टेंडर से है, जहां आरोपी ने अपनी फर्म को ठेका दिलाने के लिए डीएम को धमकाने का रास्ता अपनाया। पुलिस के अनुसार, धमकी देने वाले का नाम संदीप त्रिपाठी है, जो लखनऊ के साउथ सिटी, रायबरेली रोड का रहने वाला है। वह पहले से ही ठगी और जालसाजी के कई मामलों में आरोपी है।

डीएम की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला

जिलाधिकारी अजय द्विवेदी ने भिनगा कोतवाली में इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई है। डीएम ने पुलिस को बताया कि संदीप त्रिपाठी बड़े अधिकारियों का नाम लेकर सरकारी कर्मचारियों को धमकाने और डराने की कोशिश करता है। पहले भी उसके खिलाफ लखनऊ और श्रावस्ती में कई मामलों में ठगी के आरोप दर्ज हैं।

लखनऊ में भी आरोपी के खिलाफ मामले दर्ज

आरोपी संदीप त्रिपाठी पर लखनऊ के PGI और मड़ियांव थानों में भी कई गंभीर आरोप दर्ज हैं। उसने खुद को IAS और PCS अधिकारी बताकर 85 लाख और 30 लाख की ठगी की थी। वहीं, श्रावस्ती में मोहम्मद शाहिद नामक व्यक्ति से टेंडर दिलाने के नाम पर 6 लाख 85 हजार रुपये की ठगी करने का मामला भी दर्ज है।

श्रावस्ती DM की बाइट


डीएम की सुरक्षा बढ़ी, पुलिस जांच में जुटी

धमकी मिलने के बाद पुलिस ने डीएम अजय द्विवेदी की सुरक्षा बढ़ा दी है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, और पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ