युवती पर सौतेली मां और पिता ने किया हमला, जान से मारने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज!


बरेली में युवती ने सौतेली मां और पिता पर मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया, पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।"

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

बरेली- एक युवती रविवार को  अपने पिता से मिलने उसके घर पर गई तो आरोप है कि उसके पिता ने सौतेली मां के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे दोबारा घर आने पर जान से मारने की धमकी दी मारपीट करने से वो घायल हो गई इस मामले में युवती  ने अपनी सौतेली मां और पिता के खिलाफ थाने में तहरीर दी पुलिस ने  उसकी सौतेली मां और पिता  के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है 


थाना इज्जत नगर के सैदपुर हाकिंस निवासी चमन पुत्री मुन्ने ने बताया कि उसके माता पिता  मे शादी के बाद से ही लड़ाई होती थी जिसके चलते दोनो का तलाक हो चुका है माता पिता के तलाक हों जाने के बाद वो अपनी मौसी के साथ रहने लगी और उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली ,युवती ने बताया कि रविवार को वो अपने पिता से मिलने के लिए उनके घर गई थी उसको घर पर देख उसकी सौतेली मां भड़क गई और उसको उल्टा सीधा बोलने लगी कुछ देर में उसके पिता भी आ गए और दोनो ने उसको घर न आने के बात कही कुछ देर बाद ही दोनो ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी इस दौरान वो घायल हो गई। 

आरोप है, कि सौतेली मां और पिता ने दुबारा घर आने पर जान से मारने की धमकी दी और घर से युवती को भगा दिया जिसके बाद पीड़िता ने थाने पर जाकर सौतेली मां और पिता के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इंस्पेक्टर इज्जतनगर ने बताया कि एक युवती ने अपनी सौतेली मां और पिता पर मारपीट का आरोप लगाया है जिनकी शिकायत पर पुलिस ने दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ