चंदौसी में संयुक्त राष्ट्र दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। वक्ताओं ने वैश्विक एकता और साझा उद्देश्यों पर जोर दिया।
संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
चंदौसी _ श्री नारायण सेवा समिति (रजि.), चंदोसी के तत्वावधान में संयुक्त राष्ट्र दिवस के उपलक्ष्य में एक विचार गोष्ठी का आयोजन तहसील परिसर में किया गया जिसमें वक्ताओं ने तत्संबंधी अपने विचार व्यक्त किए । राजीवकुमार सिंह एड. ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र दिवस प्रतिवर्ष 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र के उद्देश्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी देने हेतु मनाया जाता है । हरीश कठेरिया एड. ने बताया कि समिति द्वारा संयुक्त राष्ट्र दिवस को प्रतिवर्ष गर्व के साथ मनाया जाता है। अश्वनी उपाध्याय एड. ने कहा कि वर्ष 1948 में संयुक्त राष्ट्र की महासभा में ये कहा गया कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर वर्षगांठ को संयुक्त राष्ट्र दिवस के रुप में मनाया जाए । मोहम्मद आसिफ ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के परस्पर देशों की एकता से ही हर राष्ट्र आगे बढ़ता है । समर यादव एड. ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र दिवस हमारे साझा जेंडर को बढ़ाने में सहायक है । अमित कुमार ने कहा कि उक्त दिवस हमें सिद्धांतो की पुष्टि करने का अवसर प्रदान करता है । प्रमोद दिवाकर एड. ने कहा कि महासभा सभी के लिए एक साथ आने और भविष्य के लिए एक मार्ग तैयार करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है ।
अध्यक्षता कुंवरपाल सिंह यादव ने की तथा संचालन हरीश कठेरिया एड. ने किया। इस अवसर पर रामवीर मौर्य एड., आशीष कुमार एड., संजय कुमार, सुभाष चंद्र, मोहम्मद मलिक एड. आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ