बरेली के फतेहगंज में सुन्नी सोशल फोरम का शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम, मुस्लिम समाज को तालीम और लड़कियों की शिक्षा के लिए प्रेरित किया।
फतेहगंज पश्चिमी _ बुधवार को सुन्नी सोशल फोरम एवं सहयोगी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का जे के पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल ग्राम धन्यतिया में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि माननीय ठाकुर राजा रहीस राष्ट्रीय अध्यक्ष सुन्नी सोशल फोरम एवं राष्ट्रीय सयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच एवं प्रदेश अध्यक्ष शेर अली खान सुन्नी सोशल फोरम व प्रान्त संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जमशेद खान जिला संयोजक अख्तर खान मुस्लिम राष्ट्रीय मंच सोहराब खान मौलाना नोमान खान मध्य क्षेत्र संयोजक हिसाम उद्दीन फाउंडर जे के पब्लिक स्कूल स्टाफ व अन्य लोग मौजूद रहे।
मंच से संबोधित करते हुए माननीय ठाकुर राजा रहीस नें शिक्षा को लेकर अनुवाद किया राजा रहीस नें कहा क़ि शिक्षा प्राप्त करो लेकिन आज़म खान, अतीक अहमद, जैसी शिक्षा किसी की ना होनी चाहिए मुसलमानो को दुनियाबी तालीम और शिक्षा बहुत जरूरी है, संविधान के दायरे मे रहकर कार्य करना चाहिए साथ में लड़कियों की अच्छी शिक्षा के लिए जागरूक किया।
कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले मुख्य अतिथि का स्कूल प्रबंधन और प्रधानाचार्य ने फूलमाला पहना का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर जे के पब्लिक इंग्लिश मीडियम की प्रबंधक रुमा निशा, प्रधानाचार्य मोहम्मद सालीम खान, क्लर्क प्रशांत, सायरा, रजनी, पायल, सुब्हान निशा आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं एवं ग्राम वासी भूरे खां, नेता हकीम जी, अहमद रज़ा, दिलदार, हैदर, शाहिद, रशीद व अन्य लोग मौजूद रहे।
जनपद बरेली कस्बा फतेहगंज पश्चिमी से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ