कार चालक की नींद की झपकी बनी काल; सड़क हादसे में बरेली के डॉक्टर सहित पांच लोगो की हुई मौत, दोस्त की शादी से वापस लौट रहे थे मेडिकल कॉलेज



लखनऊ-आगरा हाईवे पर भीषण हादसा: नींद की झपकी के कारण कार ट्रक से टकराई, बरेली के डॉक्टर सहित पांच लोगों की मौत। परिवार में मातम।

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

बरेली बुधवार तड़के लखनऊ आगरा हाईवे पर कार चला रहे ड्राइवर को नींद की झपकी आने से कार डिवाइडर पार पहुंच गई दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक की टक्कर से कार सवार चार डॉक्टर सहित पांच लोगो की मौत हो गई हादसे में बरेली के डॉक्टर की भी मौत हो गई वो सैफई मेडिकल कॉलेज मे पीजी करने के लिए गए हुए थे जैसे ही सुबह मृतक के परिवार को उनकी मौत की सूचना मिली कोहराम मच गया तड़के सुबह ही परिजन सैफई के लिए चले गए 

नवाबगंज के मोहल्ला गंगवार के रहने वाले 32 वर्षीय नरदेव सिंह सैफई मेडिकल कॉलेज मे एमडी की पढ़ाई करने के लिए गए हुए थे मंगलवार की शाम वो अपने साथी डॉक्टरों के साथ कार से लखनऊ शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे शादी में शामिल होने के बाद पांचों कार सवार वापस सैफई मेडिकल कॉलेज लौट रहे थे सुबह करीब चार बजे के आसपास तिर्वा क्षेत्र में कार चालक को नींद की झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ती हुई गलत दिशा में पहुंच गई तभी आगरा की तरफ से आ रहे ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार सवार चार डॉक्टर सहित पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जहां डॉक्टरों ने कार सवार पांचों लोगो को मृत घोषित कर दिया ,मृतकों में चार डॉक्टर शामिल थे जो सैफई मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रहे थे ,पुलिस ने जैसे ही घटना की सूचना नरदेव सिंह के परिवार वालों को दी तो मृतक के घर में कोहराम मच गया तड़के सुबह ही परिवार के लोग सैफई के लिए रवाना हो गए बताया जा रहा है कि नरदेव तीन भाई बहनों में सबसे छोटे थे और अभी उनकी शादी भी नही हुई थी ,हादसे के बाद मृतक के परिवार वालों रो रोकर का बुरा हाल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ