बरेली में कांग्रेस ने अमित शाह की बाबा साहेब पर टिप्पणी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस्तीफे की मांग, संविधान निर्माता के अपमान पर देशभर में आक्रोश।
संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
बरेली _ आज वरिष्ठ कांग्रेसियों ने जिला प्रवक्ता राजेन्द्र सागर के नेतृत्व में डॉक्टर अंबेडकर पार्क कोतवाली के समाने बरेली में राज्यसभा में देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भाषण में बाबा साहब डॉ आंबेडकर जी बारे मे जिस तरीके से एक टिप्पणी की जिसका पूरे देश में रोष व्याप्त है इस विरोध को दर्ज करने के लिए और अमित शाह का इस्तीफा मांगने के लिए बरेली के वरिष्ठ कांग्रेसियों ने डॉक्टर अंबेडकर पार्क में सभा की एवं नारेबाजी की और बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्या अर्पण कर सभी ने अपनी बात रखी जिसमें पूर्व जिला अध्यक्ष रामदेव पांडे ने कहा की संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉo भीम राव आंबेडकर जी के विचार सदैव ही प्रासंगिक रहे हैं और भविष्य में भी रहेंगे, भारत राष्ट्र में उन्हें बहुत ही ज्यादा सम्मान दिया जाता रहेगा, हम सबको एकजुट होकर उनके बताए गए रास्ते पर चल कर , संविधान के अनुरूप भारत की राष्ट्रीय एकता और अखंडता संप्रभुता को मजबूत बनाए रखने वाले प्रयास करते रहना चाहिए और आपसी सदभाव कायम रखना चाहिए।
जिला प्रवक्ता राजेन्द्र सागर ने बोलते हुए कहा की बाबा साहब का यह अपमान कांग्रेस पार्टी कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी और सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करते रहेंगे और किया जा रहा है जिस तरीके से आज अंबेडकर वादियों में रोष व्याप्त है वह अमित शाह को सत्ता से हटाकर ही दम लेगा बीजेपी लगातार बाबा साहब डॉ आंबेडकर एवम् नेहरू जी एवं हमारे सभी महापुरुषों का जो भी स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं उनका भी लगातार अपमान कर रही है जिसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि जिस संविधान की उन्होंने शपथ ली वह संविधान भी बाबा साहब द्वारा ही निर्मित है उन्हीं संविधान निर्माता को वह फैशन जैसे शब्दों से नवाज रहे जो कोई भी भारतवासी बर्दाश्त नहीं करेगा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री पूर्व जिला अध्यक्ष राम देव पांडे, जिला प्रवक्ता राजेन्द्र सागर, प्रदेश सचिव विचार विभाग बरेली मंडल प्रभारी डॉक्टर जाकिर खान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रभात गिरी गोस्वामी, पूर्व विधायक नरेंद्र पाल सिंह, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, विधि विभाग के जिला अध्यक्ष एडवोकेट मनोज शर्मा, आउटरिच कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष रमेश चंद्र श्रीवास्तव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष ताराचंद चौधरी, एडवोकेट बॉबी सिंह, राजकुमार चौधरी, रूबी, शांति देवी, रामनिवास, जितेंद्र कुमार, मैकू लाल आदि कांग्रेसी लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
अंबेडकर पार्क कोतवाली के सामने विरोध प्रदर्शन करने के बाद सभी कांग्रेसियों ने चौकी चौराहे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे जाकर सभी वरिष्ठ कांग्रेसियों ने 2 मिनट का मौन रखा उत्तर प्रदेश में विधानसभा घेराव के दौरान प्रभात पांडे की पुलिसीय बर्बता से मृत्यु हुई जो कांग्रेस कर्मठ कार्यकर्ता थे उनके लिए मौन रखा गया और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की गई।
0 टिप्पणियाँ