बरेली की फतेहगंज पुलिस ने 91 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया, जिसकी कीमत 11 लाख है। अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई।
संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
बरेली। थाना प्रभारी फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश के दौरान एएनए कट के पास मेन रोड से करीब 100 मीटर अंदर 04 अभियुक्तों 1.प्रमोद कुमार पुत्र नरेशपाल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बहादुरपुर थाना बिथरी चैनपुर जिला बरेली 2.बिलाल पुत्र स्व0 मुजफ्फर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम सनउआ थाना सी0बी0गंज जिला बरेली 3.फिरासत पुत्र नन्हे उम्र 28 वर्ष निवासी जगतपुर एजाज नगर गोटिय़ा थाना बारादरी जनपद बरेली 4.इमरानउल्ला खान पुत्र अनवरउल्ला खान उम्र 26 वर्ष निवासी जगतपुर एजाज नगर गोटिय़ा थाना बारादरी जनपद बरेली से 91 ग्राम अवैध स्मैक, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 लाख 92 हजार रुपये है, के साथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में थाना फतेहगंज पश्चिमी पर मु0अ0सं0 454/2024 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1.प्रमोद कुमार पुत्र नरेशपाल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बहादुरपुर थाना बिथरी चैनपुर जिला बरेली
2.बिलाल पुत्र स्व0 मुजफ्फर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम सनउआ थाना सी0बी0गंज जिला बरेली
3.फिरासत पुत्र नन्हे उम्र 28 वर्ष निवासी जगतपुर एजाज नगर गोटिय़ा थाना बारादरी जनपद बरेली
4.इमरानउल्ला खान पुत्र अनवरउल्ला खान उम्र 26 वर्ष निवासी जगतपुर एजाजनगर गोटिय़ा थाना बारादरी जनपद बरेली
वांछित अभियुक्तः- इमरान पुत्र अनवार निवासी ग्राम कुमहरा थाना इज्जतनगर जिला बरेली ।
बरामदगीः- अभियुक्तगण के कब्जे से 91 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होना, अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत - 10 लाख 92 हजार रुपये ।
पूछताछः- अभियुक्तगण से पूछताछ में यह जानकारी हुई कि अभियुक्तगण अवैध स्मैक इमरान पुत्र अनवार निवासी ग्राम कुमहरा थाना इज्जतनगर जिला बरेली से खरीदकर लाते है तथा फुटकर में ग्राहको को बेचते है और अवैध धन अर्जित कर अपने परिवार का पालन पोषण करते है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार चतुर्वेदी थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली ।
2.उ0नि0 श्री बलवीर सिंह थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली ।
3.हे0का0 1004 देवेन्द्र कुमार थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली ।
4.का0 2762 दीपक कुमार थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली ।
5.का0 3867 विनय पंवार थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली ।
0 टिप्पणियाँ