फतेहगंज पश्चिमी में ऑटो पार्ट्स दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान। दो बाइक और उपकरण जलकर खाक। पढ़ें पूरी खबर।
संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे में देर रात ऑटो पार्टस एंड सर्विस सेंटर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग। पार्टस और दुकान में खड़ी दो बाइक जलकर हुई स्वाहा होने से हुआ करीब एक लाख का नुकसान। पीड़ित की सूचना पर बिजली विभाग एवं पुलिस ने जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव मीरापुर निवासी चंद्रभान पुत्र बद्री प्रसाद की कस्बे में मेन रोड पर ब्लॉक कार्यालय और उसके नजदीक बने एक अस्पताल के पास ऑटो पार्ट और बाइक रिपेयरिंग की दुकान है। कल शाम को चंद्रभान रोज की तरह दुकान बंद करके अपने घर चला गया था। रात करीब 10 बजे शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण दुकान में आग लग गई और लपटे निकलने लगी।
दुकान के पड़ोस में रह रहे दूसरे व्यक्ति ने पीड़ित चंद्रभान को फोन कर आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पीड़ित चंद्रभान रात में ही अपने परिजनों और पड़ोसियों को लेकर दुकान पहुंच गया। और सभी ने मिलकर बड़ी मुश्किल से पानी डालकर आग पर काबू पाया। दुकानदार चंद्रभान ने बताया दुकान उसकी रोजी रोटी का साधन था। वह अपने परिवार का पालन पोषण इसी से करता था। दुकान में एक बाइक, एक फोटो कापी करने की मशीन, मोबियाइल के डिब्बे, स्पेयर पार्ट्स जलने से करीब डेढ़ लाख का नुकसान हो गया।
👆 दुकानदार चंद्रभान की वाइट
बताया दुकान पर पीएम की स्वनिधि योजना और नगर पंचायत के द्वारा करीब एक लाख का लोन लिया था। पीड़ित चंद्रभान ने फोन कर बिजली विभाग और पुलिस को सूचना दी। पर मौके पर बिजली विभाग के कर्मचारी एवं पुलिस ने मौका मोइन कर जांच पड़ताल की।
0 टिप्पणियाँ