नगर पंचायत चेयरमैन इमराना बेगम ने कस्बा क्षेत्र में जलवाया अलाव



फतेहगंज पश्चिमी में चेयरमैन इमराना बेगम ने ठंड से राहत के लिए कस्बे में प्रमुख स्थानों पर जलवाए अलाव।

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _  फतेहगंज पश्चिमी कस्बा क्षेत्र में ठंडी हवा एवं कड़ाके की ठंड को देखते हुए फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी ने कस्बे में अलाव जलवा कर ठंड में ठिठुर रहे लोगों को राहत की सांस दिलाई।   
अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम ने बताया कि शीत लहर और कड़ाके की ठंड होने के कारण नगर वासियों, व्यापारियों और राहगीरों के लिए अलाव लगवाएं गए हैं। जिससे ठंड से लोगों को राहत मिल सके। 




चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी ने बताया कि  फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत चेयरमैन इमराना बेगम और अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम के आदेश पर कस्बा वासियों और राहगीरों को ठंड से निजात दिलाने के लिए कस्बे के लोधी नगर चौराहे एवं कस्बे की मेंन मार्केट में रोड के किनारे अलाव लगवाएं गए हैं। और सभी वार्डों और गलियों में भी अलाव की जलवाने की व्यवस्था की गई है। जिससे        
ठंड से बचाव हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ