पूर्व सैनिकों की मासिक बैठक फतेहगंज पश्चिमी में आयोजित, सुविधाओं और सहयोग पर हुई चर्चा, जानें क्या बोले वरिष्ठ अधिकारी।
संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बा फतेहगंज पश्चिमी उनासी चौराहे पर आज पूर्व सैनिक सुनील सिंह के ढाबे होटल पर एक्स सर्विसमैन वेलफेयर कोआडिनेशन कमेटी के बैनर तले पूर्व सैनिकों की (बैठक) मीटिंग की हुई। मीटिंग में पूर्व सैनिक के वरिष्ठ संरक्षक कर्नल पुरुषोत्तम सिंह और संरक्षण कैप्टन डॉक्टर आरके भारद्वाज ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सैनिकों और उनके परिवार को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और आपस में सबको मेल मिलाप से रहने के लिए जागरूक किया। और उन्होंने सैनिकों और उनके परिवार को पूर्ण सहयोग एवं हर प्रकार की मदद करने का आश्वासन दिया। कैप्टन डॉक्टर आरके भारद्वाज में सैनिकों और उनके परिवार को ठंड एवं बीमारियों से बचने के लिए गर्म पानी पीने एवं शरीर को पूरा कवर कर गर्म कपड़े पहने की सलाह दी।
सूबेदार मेजर वीपी सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सैनिकों को वेलफेयर के बारे में एवं मेडिकल और पेंशन एवं केंद्र सरकार और मिलिट्री से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी, एक्स सर्विसमैन वेलफेयर कोआर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह गंगवार, उपाध्यक्ष सुनील सिंह, कोषाध्यक्ष प्रवीन सिंह ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त कर पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुना और सुझाव दिए।
मीटिंग के पश्चात सभी लोगों को जलपान कराया गया। मीटिंग उपस्थित लोगों में एक्स सर्विसमैन वेलफेयर कोआडिनेशन कमेटी के अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह गंगवार, उपाध्यक्ष सुनील सिंह, कोषाध्यक्ष प्रवीन सिंह, पूर्व सैनिक आर्डनरी आर्डिनरी कैप्टन रामकृष्ण गिरी, सूबेदार मेजर खेम बहादुर सिंह, सूबेदार मेजर राम सिंह, सूबेदार सत्यपाल शर्मा, पूर्व सैनिक तुलाराम मौर्य, हर्षवर्धन सिंह, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, भूपराम मौर्य, रूप बसंत गंगवार, कैलाशो वती, शकुंतला देवी, सत्यवती, बालो देवी, गंगाराम मौर्य, गंगाराम प्रजापति, शंकर लाल कश्यप, हरीराज सिंह, इंद्रपाल सिंह, ओमपाल सिंह, सुखबीर सिंह, रामबाबू ,इरशाद खान, ढाकन लाल, अशोक गंगवार, उमेश गंगवार आदि मीटिंग में शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ