कुल्ली नदी पर जर्जर पुल और वहगुल नदी पर बांध के निर्माण की मांग, विधायक डीसी वर्मा ने सिंचाई विभाग से किया आग्रह।
संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ शीशगढ़ क्षेत्र के गांव ढकिया डैम पर कुल्ली नदी पर बने जर्जर पुल की जगह नया पुल तथा खमरिया गांव के पास पश्चिमी वहगुल नदी पर पक्का रेगुलेटर बांध का निर्माण कराने को मीरगंज विधायक डॉ.डी.सी वर्मा ने प्रमुख सचिव सिंचाई विभाग को पत्र लिखा है।
विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान ने बताया कि माननीय विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने प्रमुख सचिव सिंचाई विभाग को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि कुल्ली नदी पर ढकिया डैम के पास 1935 में बना रेगुलेटर पुल जर्जर अवस्था में है। पुल से रोजाना 10 से 12 गांवो के लोगों का आवागमन है। वहीं पश्चिमी वहगुल नदी पर खमरिया गांव के पास अंग्रेजी शासन काल में बना पक्का रेगुलेटर बांध धराशाई होने के बाद पिछले एक दशक से किसान कच्चे बांध का निर्माण कर फसल सिंचाई करते हैं। कच्चे बांध को प्रतिवर्ष वर्षा ऋतु में काटना पड़ता है। इसलिए जनहित में पुल और बांध का निर्माण होना जरुरी है। जिससे रामपुर जनपद की तहसील बिलासपुर और बरेली जनपद की बहेड़ी और मीरगंज तहसील के 160 गांव के किसान फसल की सिंचाई कर सकें।
विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान |
और बताया कि गांव के पास बहने वाली पश्चिमी वहगुल नदी पर अंग्रेजी शासन में बना पक्का रेगुलेटर बांध पिछले दो दशक पूर्व धराशाई हो गया है। विधायक जी ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्रमुख सचिव एवं शासन से इन दोनों कार्य को बांध और पुल का निर्माण यथाशीघ्र स्वीकृत करने एवं धनराशि रिलीज कर बांध और पुल का निर्माण करने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ