मीरगंज विधायक डीसी वर्मा ने फतेहगंज पश्चिमी में नुमाइश का उद्घाटन किया। 21 जनवरी तक चलने वाले इस मेले में बच्चों के लिए झूले, काला जादू और अन्य आकर्षण हैं।
संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे के मोहल्ला अंसारी उत्तरी वार्ड नंबर 7 भिटौरा चौड़ा खरंजा पर आज मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा और चेयरमैन इमराना बेगम ने नुमाइश का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक ने कहा मेला और नुमाइश आपसी भाईचारे का प्रतीक है। और यह हमारी पुरानी संस्कृति की याद दिलाता है। और कहा कि नुमाइश बच्चों के खेलने कूदने का अच्छा साधन है। इस मौके पर विधायक जी ने हिंदू और मुस्लिम समुदाय एवं सभी जाति बिरादरी के लोगों से आपसी भाईचारा और प्रेम भाव से रहने की बात कही।
पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान ने कहा कि नुमाइश बच्चों के लिए आकर्षक का केंद्र है।
बच्चे मेले एवं नुमाइश में झूला, मिकी माउस पर खेल कूद मस्ती कर आनंद ले सकेंगे। और कहां की इस प्रकार की नुमाइश हमेशा लगती रहनी चाहिए जिससे बच्चे नुमाइश में खेलकूद कर एंजॉय कर सकें।
नुमाइश के प्रबंधक बब्लू भाईया ने बताया कि ने बताया कि नुमाइश आज 27 तारीख से शुरू होकर 21 जनवरी तक चलेगी। नुमाइश में बच्चों के खेलने कूदने के लिए कई तरह झूले, मिकी माउस एवं मनोरंजन के लिए काला जादू, कठपुतली, नागिन सो एवं अन्य मनोरंजन साधनों की व्यवस्था की गई है।
इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ओमेंद्र सिंह चौहान, विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, वरिष्ठ व्यापारी सचिन चौहान, केपी राना, मोहम्मद अबरार उर्फ बब्बू डिश, चेयरमैन पति मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू, डिश, चक्रवीर सिंह चौहान, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, जगत सिंह उर्फ सनी, सभासद अबोध सिंह, डॉ अनूप दिवाकर, इंजमाम अंसारी, युसूफ सकलैनी, प्रवीन मौर्य, राजकुमार कश्यप आदि लोग कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।
0 टिप्पणियाँ