भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक पंचायत आज

मीरगंज तहसील अध्यक्ष सुधीर बालियान


भारतीय किसान यूनियन टिकैत की महापंचायत 7 जनवरी को बरेली में किसानों की समस्याओं पर चर्चा, एमएसपी गारंटी और मुआवजे की मांग।

जनपद बरेली _ भारतीय किसान यूनियन टिकैट के जिला अध्यक्ष चौधरी सोमवीर सिंह ने बताया कि आज मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत की (मासिक बैठक) महापंचायत गन्ना समिति में 7 जनवरी को पूर्वाह्न 11:00 होगी। जिसमें किसानों की जन समस्याओं को लेकर चर्चा की जाएगी, और उसके निराकरण को लेकर मुख्यमंत्री से संबोधित ज्ञापन डीएम साहब को दिया जाएगा।
      
मीरगंज तहसील अध्यक्ष सुधीर बालियान ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत की आज 7 जनवरी मंगलवार को गन्ना (सोसाइटी) समिति बरेली में एक मीटिंग सुबह 11 बजे जिला अध्यक्ष जी के नेतृत्व मे की जाएगी। जिसमें  m s p गारंटी कानून वह दिल्ली बॉर्डर पर हुए शहीद किसानों को उचित मुआवजा, दिल्ली बॉर्डर पर धरना के दौरान किसानों पर हुए मुकदमे वापस लेने व छुट्टा जानवर पकड़वाने, गन्ने का समर्थन मूल्य उसका भुगतान, सड़कों का निर्माण, खाद कालाबाजारी, बेरोजगारी आदि समस्याओ के (निराकरण को लेकर) संबंध मे एवं  पंजाब बॉर्डर पर बैठे किसानों के समर्थन में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बरेली (डीएम) जिला अधिकारी महोदय को दिया जाएगा।                          
जिसमें तहसील मीरगंज क्षेत्र के सभी  ब्लॉक अध्यक्षों नगर अध्यक्षों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान भाइयों को साथ में लेकर बरेली मीटिंग में पहुंचने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।   मीटिंग में न पहुंचाने एवं बहाना बनाने पर कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ