भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर फतेहगंज थाने को सिंचाई विभाग की जमीन पर शिफ्ट करने की मांग उठाई।
संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
फतेहगंज पश्चिमी - अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के युवा प्रदेश महामंत्री व भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कस्बे से एक किलोमीटर दूर बने थाने को कस्बे के अंदर सिंचाई विभाग की जमीन पर नया थाना बनाने की मांग की है।
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने बताया है कि फतेहगंज पश्चिमी थाना परिसर नगर से 1 किलोमीटर दूर 25 वर्षों से बंद पड़ी रबर फैक्ट्री की जमीन पर (बना है) संचालित हो रहा है। रबर फैक्ट्री बंद होने के कारण थाना परिसर एक जंगल नुमा स्थान दिखाई देता है और रबर फैक्ट्री कॉलोनी में बने मकानों में जो पुलिस कर्मी रहते हैं वह जर्जर हालत में है। और थाना बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
थाना कस्बे से दूर होने के कारण थाने में तैनात पुलिस कर्मीयों की खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं हो पाती। थाना क्षेत्र के रहने वाले फरियादियों को भी अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए 1 किलोमीटर दूर पैदल चल कर जाने में दिक्कत होती है। और थाना बिल्डिंग क्षतिग्रस्त होने के कारण पुलिस कर्मियों को कस्बे में बने मकान को किराए पर लेकर ड्यूटी करने को मजबूर हैं।
फतेहगंज पश्चिमी थाना ड्रग्स तस्करी में प्रदेश के चर्चित थाने में है। और स्मैक ड्रग्स तस्करों को पकड़ने एवं आमजन की कोई भी समस्या और व्यापारियों की सुरक्षा हेतु थाने को भिटौरा स्टेशन रोड़ पर सिंचाई विभाग की जमीन पर शिफ्ट कराने का प्रस्ताव भी पूर्व में दिया गया है।
सिंचाई विभाग की आधी जमीन पर परिवहन निगम ने रोडवेज बस अड्डे का निर्माण कराया है। शेष बची जमीन को परिवहन निगम की तरह थाने का नव निर्माण कराया जाये। जिससे स्थानीय जनता और पुलिस कर्मियों दोनों को लाभ मिल सके।
0 टिप्पणियाँ