बरेली पुलिस ने 21 लाख के 116 मोबाइल फोन बरामद कर असली मालिकों को लौटाए। पुलिस की इस पहल की नागरिकों ने सराहना की।
संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
बरेली _ पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर 116 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिया। इन मोबाइल की कुल कीमत लगभग 21 लाख रुपये आंकी गई है। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर साइबर सेल और सर्विलांस टीम ने सेंट्रल उपकरण आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल की मदद से इन मोबाइलों को ट्रैक किया।
सोमवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में सभी बरामद मोबाइल एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे। बरामद मोबाइल मिलने से नागरिकों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की। पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और साइबर अपराध की किसी भी घटना की तुरंत सूचना देने की अपील की है।
थाना इज्जतनगर पुलिस ने 15 मोबाइल, कोतवाली पुलिस ने 11 मोबाइल, भुता पुलिस ने 10 मोबाइल, फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने 6 मोबाइल, बहेड़ी पुलिस ने 6 मोबाइल, नवाबगंज पुलिस ने 3 मोबाइल, सीबीगंज पुलिस ने 3 मोबाइल, विशारतगंज पुलिस ने 2 मोबाइल, अलीगंज पुलिस ने 1 मोबाइल और सर्विलांस सेल ने 2 मोबाइल बरामद किए।
एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर 116 खोए व गुम हुए मोबाइल बरामद किए हैं जिनकी कीमत लगभग 21 लाख रुपए आंकी गई है। और बताया कि प्राप्त मोबाइलों को उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिए हैं। खोए हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। मोबाइल मालिकों ने पुलिस प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए उनकी प्रशंसा की।
0 टिप्पणियाँ