मछलीशहर के अनिल कुमार पांडेय लगातार दूसरी बार बने Galaxy Club मेंबर, शाखा कार्यालय में हुआ भव्य सम्मान समारोह, जानें पूरी खबर!
इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट
मछलीशहर के अभिकर्ता अनिल कुमार पांडेय ने रचा इतिहास!
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की मुंगराबादशाहपुर शाखा के जाने-माने अभिकर्ता अनिल कुमार पांडेय ने एक बार फिर से सफलता का झंडा गाड़ दिया है। लगातार दूसरी बार Galaxy Club मेंबर बनने वाले वे जिले के इकलौते LIC अभिकर्ता बन गए हैं। इससे पहले वे 6 बार MDRT (Million Dollar Round Table) क्लब मेंबर भी रह चुके हैं।
गैलेक्सी क्लब मेंबर बनने की राह मुश्किल, पर अनिल कुमार ने किया कमाल!
Galaxy Club मेंबर बनने के लिए LIC अभिकर्ताओं को बेहद कठिन लक्ष्य प्राप्त करने होते हैं। यह क्लब चुनिंदा लोगों को ही नसीब होता है, लेकिन अनिल कुमार पांडेय ने लगातार दूसरी बार इस क्लब में जगह बनाकर अपनी योग्यता और मेहनत का लोहा मनवा लिया है।
मुंगराबादशाहपुर शाखा में हुआ भव्य स्वागत समारोह!
इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर मुंगराबादशाहपुर और मछलीशहर शाखाओं में जबरदस्त जश्न मनाया गया। शाखा प्रबंधक महेंद्र कुमार सिंह ने कहा, "अनिल कुमार पांडेय जैसे ऊर्जावान, समर्पित और ईमानदार अभिकर्ता किसी भी शाखा के लिए गौरव होते हैं।"
सैकड़ों लोगों ने दी बधाइयां, मछलीशहर में मनाया गया जश्न!
मछलीशहर शाखा में आयोजित सम्मान समारोह में इंद्रेश तिवारी, रामराज बिंद, राजकुमार, सतीश द्विवेदी समेत सैकड़ों लोगों ने अनिल कुमार पांडेय को बधाई दी और उनकी इस बड़ी सफलता पर गर्व जताया।
LIC इंडस्ट्री में नया रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर!
LIC मछलीशहर के विकास अधिकारी पी. वी. कुमार ने कहा, "लगातार 6 साल से MDRT और दूसरी बार Galaxy Club मेंबर बनना यह दर्शाता है कि अनिल कुमार पांडेय न केवल LIC के टॉप परफॉर्मर्स में से एक हैं, बल्कि वे एक मिसाल भी कायम कर रहे हैं।"
जौनपुर में अकेले Galaxy Club मेंबर, अब क्या होगा अगला कदम?
अनिल कुमार पांडेय LIC की दुनिया में एक चमकता सितारा बन चुके हैं। जौनपुर जिले में वे अकेले Galaxy Club मेंबर हैं। अब उनकी अगली मंजिल TOT (Top of the Table) क्लब हो सकती है, जो MDRT का सर्वोच्च स्तर है।
0 टिप्पणियाँ