बरेली के झुमका तिराहे पर तीन दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, पेट्रोल पंप भी चपेट में आने से बचा।
संवाददाता शानू की रिपोर्ट
झुमका तिराहे पर दोपहर में मची भगदड़, आग की लपटों से कांप उठा बाजार
बरेली के परसाखेड़ा स्थित झुमका तिराहे पर सोमवार दोपहर अचानक उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक के बाद एक तीन दुकानों में भीषण आग भड़क उठी। बाजार में कोहराम मच गया और हर कोई दहशत में इधर-उधर भागने लगा। आग इतनी तेज थी कि चंद मिनटों में ही तीनों दुकानें जलकर खाक हो गईं। दुकानें पेट्रोल पंप से महज कुछ कदम की दूरी पर थीं, जिससे खतरा और भी बड़ा हो गया था।
हबीब खां की परचून और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें चपेट में, तहसील खान की दुकान भी जली
झुमका तिराहे पर रामद्वार गेट के पास पेट्रोल पंप के ठीक बराबर में परसाखेड़ा निवासी हबीब खां की दो दुकानें हैं। इनमें एक परचून और दूसरी इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की थी। इनके बगल में तहसील खान की किराना की दुकान भी स्थित थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजे हबीब खां की परचून की दुकान से आग की लपटें उठती दिखाई दीं। देखते ही देखते आग ने बगल की इलेक्ट्रॉनिक्स और तहसील खान की दुकान को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया।
पेट्रोल पंप के नजदीक आग से दहशत, बड़ा धमाका टला
आग का केंद्र जहां था, वहां से कुछ ही दूरी पर पेट्रोल पंप स्थित था। इस कारण स्थानीय लोग और व्यापारियों की सांसें थम गईं। हर कोई यही कह रहा था कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो भयानक विस्फोट से पूरा क्षेत्र तबाह हो सकता था। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
सीबीगंज पुलिस और फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू
सूचना मिलते ही सीबीगंज इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तुरंत फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। करीब आधे घंटे तक दमकलकर्मियों ने जान जोखिम में डालकर आग पर काबू पाया। आग बुझने तक बाजार और आसपास के इलाके में दहशत बनी रही।
लाखों का नुकसान, शॉर्ट सर्किट बनी आग की वजह
इस हादसे में तीनों दुकानों में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। हबीब खां की इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, कूलर और अन्य घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स सामान भी जलकर खाक हो गया। तहसील खान की किराना दुकान में रखा पूरा स्टॉक जल गया। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है, लेकिन प्रशासन ने विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।
व्यापारियों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल
झुमका तिराहे पर इस घटना के बाद व्यापारियों में भारी दहशत है। लोगों का कहना है कि अगर दमकल कुछ मिनट और लेट हो जाती तो यह आग पेट्रोल पंप तक पहुंच जाती और बड़ी तबाही मचा देती। अब व्यापारी प्रशासन से सुरक्षा उपायों को दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
0 टिप्पणियाँ