चेयरमैन प्रतिनिधि एवं सभासदों को गाली गलौच करने वाले संविदा सफाई कर्मचारी की‌ हुई सेवा समाप्त


फतेहगंज पश्चिमी में चेयरमैन प्रतिनिधि व सभासदों से अभद्रता करने पर सफाई कर्मी अंकित की संविदा समाप्त की गई।

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ कस्बा फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी ने संविदा सफाई कर्मचारी अंकित की संविदा समाप्त की। जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत  चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी एवं सभासद प्रदीप गुप्ता एवं अन्य सभासदों को संविदा सफाई कर्मचारी अंकित पुत्र भूरेलाल निवासी अगरास द्वारा चेयरमैन प्रतिनिधि और सभासदों को गाली गलौज, जान से मारने की धमकी, और कर्मचारियों को वार्ड में सफाई कर्मियों को काम ना करने और उनपर रूबाब झाड़कर दादागिरी दिखाने एवं काम में लापरवाही बरतने के आरोप में चेयरमैन एवं सभी सभासदों ने बोर्ड की मीटिंग में एक मत होकर संविदा कर्मचारी अंकित की संविदा समाप्त करने का प्रस्ताव पास कर बरेली मंडलायुक्त बरेली, जिला अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मीरगंज एसडीएम को दिया।  



नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार  एके शर्मा को लिखित शिकायती पत्र भेज कर संविदा सफाई कर्मचारी अंकित की संविदा समाप्त करने की मांग की।  उसके बाद अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम ने संविदा सफाई कर्मचारी अंकित को नोटिस जारी कर संविदा समाप्त कर दी।



बोर्ड की मीटिंग में चेयरमैन इमराना बेगम, वरिष्ठ लिपिक बेला देवी, सभासद अबोध सिंह, सभासद शराफत हुसैन, सभासद डॉक्टर मोइन उद्दीन, अंसारी, चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी, जाकिर हुसैन, प्रेम कुमार कोरी, कृपाल सिंह, सतीश चंद्र महेश्वरी, धर्मेंद्र सिंह उर्फ मोनू ठाकुर, वसीर अहमद, वसीम अहमद, सभासद पति मौलाना मोहम्मद अहसन अंसारी, समीर अंसारी, श्रीमती नसरीन, श्रीमती सबीना बी, आदि सभासद एवं नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu