कानपुर के अस्पताल में बीजेपी मीटिंग! ऑपरेशन के बाद भी बेड पर लेटे जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने वार्ड में लगा दिया पार्टी बैनर।
बीजेपी की ‘अस्पताल मीटिंग’ वायरल, बिस्तर से ही पार्टी को दिए निर्देश
योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर प्रदेशभर में बीजेपी की सक्रियता चरम पर है। लेकिन कानपुर में जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया। पार्टी के नए नगर जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने अस्पताल के वार्ड को ही पार्टी कार्यालय में बदल दिया। बेड पर लेटे-लेटे उन्होंने कार्यकर्ताओं को तलब किया और मीटिंग की।
ऑपरेशन के बाद भी जनसेवा में जुटे जिलाध्यक्ष, अस्पताल बना कार्यस्थल
अनिल दीक्षित के दोनों घुटनों में फैक्चर के बाद वेदांत अस्पताल में उनका ऑपरेशन हुआ। चलने-फिरने में असमर्थ होने के बावजूद उन्होंने पार्टी का काम रुकने नहीं दिया। बकायदा अस्पताल प्रशासन से अनुमति लेकर उन्होंने बेड के पीछे पार्टी बैनर लगाया और मीटिंग की।
मीटिंग से पहले वार्ड खाली, कार्यकर्ताओं की भीड़ ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल
जिलाध्यक्ष ने अस्पताल मालिक से वार्ड खाली कराया और मीटिंग की तैयारी की। कार्यकर्ताओं की भीड़ और वार्ड में लगे बैनर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिससे ये मामला चर्चा में आ गया।
जनता के लिए समर्पण या नियमों की अनदेखी? सोशल मीडिया पर गरमाया मुद्दा
जब उनसे पूछा गया कि क्या इस मीटिंग से अन्य मरीजों को दिक्कत हुई, तो अनिल दीक्षित ने कहा कि ये सब अस्पताल प्रशासन की अनुमति से हुआ। अब इस पर बहस छिड़ गई है कि ये जनसेवा है या नियमों की अनदेखी।
0 टिप्पणियाँ