फतेहगंज पश्चिमी में रामपुर हाईवे पर कार हादसे में सभासद की पत्नी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक।
संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
फतेहगंज पश्चिमी _ शुक्रवार को सुबह लगभग 3 बजे रामपुर हाईवे पर कार पत्थर से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त होकर पलट गई जिससे कार बैठे चार लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला नई बस्ती के सभासद प्रदीप गुप्ता की पत्नी रीना गुप्ता अपने बेटे रोहित गुप्ता उर्फ सोनू राहुल गुप्ता उर्फ मोनू के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से दिल्ली से फतेहगंज पश्चिम आ रही थी जैसे ही कार रामपुर बाईपास पर पहुंची तो वहां पुल पर रेलिंग की जगह बड़ा सा पत्थर रखा हुआ था।
सुबह तीन बजे अंधेरा होने के कारण कार अचानक पत्थर से टकराकर क्षतिग्रस्त होकर पलट गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। जिससे कार में बैठे महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस को फोन कर घायल श्रीमती रीना गुप्ता पत्नी प्रदीप गुप्ता, पुत्र रोहित गुप्ता उर्फ सोनू, राहुल गुप्ता उर्फ मोनू और कर ड्राइवर कमल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
पुलिस के द्वारा सूचना मिलने पर रीना गुप्ता के पति प्रदीप गुप्ता सभासद अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे। और अपनी पत्नी एवं अपने दोनों बच्चों और ड्राइवर को बरेली लाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी पत्नी रीना गुप्ता हालत गंभीर बताई जाती है।
0 टिप्पणियाँ