ईद व नवरात्रि पर फतेहगंज पश्चिमी चेयरमैन इमराना बेगम ने मंदिरों, मस्जिदों व कस्बे में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए।
संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
फतेहगंज पश्चिमी _ ईदुलफितर व नवरात्रि के मौके पर चेयरमैन इमराना बेगम ने सफाई कर्मचारियों को मस्जिदों, ईदगाहो व मंदिरों एवं कस्बे के सभी वार्डों में साफ सफाई करने के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी चेयरमैन इमराना बेगम ने ईदुलफितर व नवरात्रि के पर्व पर कस्बे के सभी सभासदों एवं सफाई कर्मचारीयों और सफाई नायकों के साथ एक मीटिंग कर कस्बे में बेहतरी साफ सफाई करने के सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिए। और कहा कि सड़क और नालियों में गंदगी नजर नहीं आना चाहिए। और कहीं पर जो भी गंदगी हो उसे उठाकर आबादी से बाहर (फेंकना होगा) फेंकने के निर्देश दिए। और सफाई कर्मचारीयों चेतावनी देकर बताया कि सड़क पर कहीं गंदगी नजर नहीं आना चाहिए अगर कहीं गंदगी मिली तो सफाई कर्मचारीयों व सफाई नायक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
चेयरमैन इमराना बेगम ने नगर के सभी लोगों से ईदुलफितर का तोहार आपसी भाईचारे के साथ मिलजुल कर मनाने की अपील की। और कहा कि हमारे कस्बे की सदियों पुरानी आपसी भाईचारे की परंपरा को बनाए रखें। इस मौके पर चेयरमैन ने सभी नगर वासियों के लिए तहे दिल से ईदुलफितर व नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। इस दौरान मीटिंग में वरिष्ठ लिपिक बेला देवी, सभासद शराफत हुसैन, सभासद प्रदीप गुप्ता, डॉक्टर मोइन उद्दीन अंसारी, जाकिर हुसैन, सभासद पति मौलाना मोहम्मद अहसन अंसारी, अबोध सिंह, प्रेम कुमार कोरी, सतीश माहेश्वरी, कृपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह उर्फ मोनू ठाकुर, वसीर अहमद, वसीम अहमद, श्रीमती नसरीन, श्रीमती सबीना बी, समीर अंसारी आदि सभासद एवं नगर पंचायत स्टाफ एवं सभी सफाई कर्मचारी और सफाई नयाक मौजूद रहे।
आपकों बताते चलें कि ईद के मौके पर जिला बरेली एवं कस्बो की बाजारों में खूब रौनक नजर आई। लोगों ने जमकर खरीदारी की। और सड़कों पर जाम न लगे इसके लिए चौराहों पर पुलिस बल भी तैनात रहा।
0 टिप्पणियाँ