नकली नोटों के साथ दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पूर्व प्रधान का बेटा फरार



बरेली में 51,400 रुपये की नकली करेंसी के साथ दो गिरफ्तार, गिरोह का सरगना फरार। पुलिस जांच जारी, नकली नोट बाजार में चलाने की थी साजिश।

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

बरेली _ फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस ने छापेमारी कर 51 हजार 400 रुपये की नकली करेंसी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नकली नोटों के अलावा मोबाइल फोन, पैन कार्ड और एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं। वहीं गिरोह का सरगना पूर्व प्रधान को बेटा फरार है।
जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि सोमवार को एसएसआई विश्वदेव सिंह अपनी टीम के साथ संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव टिटौली के पास दो लोग नकली नोट लेकर बाजार में चलाने की फिराक में हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी की और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव टिटौली निवासी मो. यामीन और धोरहरा टांडा के बजरिया निवासी अनमोल गुप्ता के रुप में हुई। वहीं गिरोह का सरगना भोजीपुरा के चिटिया जगन्नाथपुर निवासी डम्पी पुत्र पूर्व प्रधान शब्बीर फरार है। तलाशी के दौरान इनके पास से 100 के कुल 514 नकली नोट 51 हजार 400 रुपये, दो मोबाइल फोन, एक पैन कार्ड और एक एटीएम कार्ड बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे पूर्व प्रधान को बेटा डम्पी से नकली नोट खरीदते थे। 30 हजार असली नोटों के बदले एक लाख रुपये के नकली नोट लिए जाते थे और फिर इन्हें बाजार में चलाने का प्रयास किया जाता था। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरामद नकली नोटों को सील कर दिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि गिरोह का सरगना डम्पी की तलाश की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu