बरेली में 6 दिन से लापता युवक का शव गेहूं के खेत में मिला। मौके पर शराब की बोतलें, पत्नी ने हत्या का लगाया आरोप।
संवाददाता शानू की रिपोर्ट
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के शाही थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब दुनका गांव के पास एक गेहूं के खेत में 6 दिन से लापता युवक खेमकरन लाल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। मृतक की पत्नी ने पुलिस के सामने सीधा आरोप लगाया कि उसके पति की हत्या की गई है। खेत में शव के पास शराब की खाली बोतलें, गिलास और पाउच मिलने से मामला और भी रहस्यमय हो गया है।
24 मार्च से लापता था खेमकरन लाल, परिवार ने की थी हर जगह तलाश
शाही थाना क्षेत्र के गांव बसई निवासी ईश्वरी प्रसाद ने बताया कि उनका भाई खेमकरन लाल (40) बीते 24 मार्च को अचानक घर से निकला और वापस नहीं लौटा। पूरे परिवार ने रिश्तेदारों और आस-पास के इलाकों में काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद 27 मार्च को ईश्वरी प्रसाद ने शाही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
गेहूं के खेत में पड़ा मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम
रविवार सुबह जैसे ही दुनका गांव के पास खेत में एक अज्ञात शव पड़े होने की खबर गांव वालों को लगी तो मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर जब मृतक के परिजन पहुंचे तो शव की पहचान खेमकरन लाल के रूप में की गई। शव की स्थिति देखकर परिजन स्तब्ध रह गए। तुरंत ही पुलिस को सूचित किया गया।
शराब के पौवों और गिलासों से घिरा था मृतक का शव, फोरेंसिक टीम जुटी जांच में
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने गहन जांच शुरू की। खेत में जहां शव मिला, वहां से पुलिस ने शराब के कई खाली पौवे, प्लास्टिक के गिलास और पानी की बोतलें बरामद कीं। ऐसे में शक गहरा गया कि खेमकरन लाल के साथ कुछ लोग वहां मौजूद थे और शराब पार्टी हुई थी। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि यह हादसा है या साजिशन हत्या।
परिजनों ने नहीं बताया किसी से रंजिश, फिर भी पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक के भाई ईश्वरी प्रसाद ने बताया कि परिवार का किसी से कोई विवाद नहीं था, लेकिन मृतक की पत्नी का कहना है कि उसके पति की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया है। इस पूरे मामले में पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार, पुलिस ने कहा- जल्द खुलेगा राज
शाही थाना प्रभारी सुधीर कुमार और दुनका चौकी इंचार्ज रामपाल सिंह तोमर ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने परिजनों और गांव वालों से भी पूछताछ शुरू कर दी है।
शराब पार्टी या साजिश? हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि घटना स्थल से जो चीजें बरामद हुईं, उससे यह साफ है कि वहां शराब पार्टी जरूर हुई थी। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि खेमकरन लाल के साथ वहां और कौन था और क्या किसी ने उसे जानबूझकर मौत के घाट उतारा।
0 टिप्पणियाँ