कानपुर में कांस्टेबल पति की हैवानियत: पत्नी को सांप से डसवाया, पैरों में सुईयां घोंपीं, मंदिर में की झूठी शादी





कानपुर में कांस्टेबल ने पत्नी को सांप से डसवाया, पैरों में सुईयां घोंपीं। फर्जी शादी कर जान लेने की कोशिश की। केस दर्ज।


प्यार, धोखा और जानलेवा साजिश: जब पति ही बना पत्नी का कातिल

कानपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेम, शादी और विश्वास का ऐसा खौफनाक रूप देखने को मिला कि रूह कांप जाए। एक महिला ने अपने ही कांस्टेबल पति पर बेहद घिनौने आरोप लगाए हैं। पति पर आरोप है कि उसने दिखावे की शादी के बाद पत्नी को सांप से डसवाया और पैरों में सुइयां घोंपकर उसे जान से मारने की कोशिश की।

शौच के लिए जाते वक्त किया रेप, फिर शादी का दिया झांसा

कानपुर दक्षिण की रहने वाली एक युवती ने अपने बयान में बताया कि साल 2020 में जब वह शौच के लिए जा रही थी, उसी दौरान आरोपी अनुज कुमार ने जबरन उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर अनुज ने शादी का वादा किया और उसे भरोसे में लेकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा।

गर्भवती हुई तो टूटी चुप्पी, परिवारों को चला पता

साल 2022 में युवती गर्भवती हो गई, जिसके बाद दोनों परिवारों को सच्चाई का पता चला। युवती ने अनुज पर शादी का दबाव बनाया, लेकिन इसी दौरान अनुज का चयन पुलिस विभाग में हो गया। कांस्टेबल बनने के बाद अनुज का व्यवहार बदल गया और वह लगातार शादी से बचने की कोशिश करने लगा।

मंदिर में रचाई दिखावटी शादी, फिर ननद के घर छोड़ा

शिकायत के मुताबिक, गर्भपात कराने के बाद जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो अनुज उसे मंदिर ले गया और वहां रस्मों के नाम पर केवल दिखावे की शादी कर डाली। इसके बाद वह उसे अपनी बहन के घर छोड़कर खुद अलग रहने लगा।

सांप से डसवाकर की हत्या की कोशिश

महिला के मुताबिक, जब उसने अनुज से समाज के सामने हिंदू रीति रिवाज से विधिवत शादी की मांग की तो अनुज ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। उसने दो सपेरे बुलाकर युवती को सांप से डसवा दिया ताकि वह मर जाए। किसी तरह से उसका इलाज हुआ और जान बच पाई।

पैरों में घोंपी सुइयां, संक्रमण से अस्पताल में भर्ती

इतना ही नहीं, पीड़िता ने बताया कि अनुज उसे लगातार मारता-पीटता रहा। उसने जानबूझकर उसके पैरों में सुइयां घोंपीं, जिससे उसे गंभीर संक्रमण हो गया और लंबे समय तक इलाज कराना पड़ा।

पत्नी की तहरीर पर कांस्टेबल, ननद और अन्य पर FIR

परेशान युवती ने आखिरकार हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कांस्टेबल अनुज कुमार, उसकी बहन और अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जांच अभी भी जारी है और पीड़िता को न्याय मिलने की उम्मीद है।

सोशल मीडिया पर उबाल, इंसाफ की मांग तेज

घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग आरोपी कांस्टेबल की बर्खास्तगी और सख्त सजा की मांग कर रहे हैं। महिला संग इस अत्याचार ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu