LDA का बड़ा एक्शन, लखनऊ में 150 बीघे की अवैध कॉलोनियों पर चला जोरदार बुलडोजर, भू-माफियाओं में हड़कंप!




लखनऊ में LDA ने 150 बीघा अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाकर भू-माफियाओं को कड़ी चेतावनी दी। जानें कार्रवाई की पूरी डिटेल्स।


अवैध प्लॉटिंग पर LDA सख्त, गोसाईंगंज में भू-माफियाओं के सपने किए चकनाचूर

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने एक बार फिर बड़ा एक्शन लेते हुए गोसाईंगंज क्षेत्र में लगभग 145 बीघा जमीन पर चल रही तीन बड़ी अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर भू-माफियाओं को करारा झटका दिया। सोमवार को की गई कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया और कॉलोनी विकसित करने वालों की नींद उड़ गई। इन कॉलोनियों का कोई भी ले-आउट LDA से स्वीकृत नहीं था, जिसके चलते प्राधिकरण ने इन्हें अवैध घोषित करते हुए ध्वस्त कर दिया।

जमीन पर बिना अनुमति बनी सड़कें और साइट ऑफिस मलबे में तब्दील

LDA की प्रवर्तन टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके पर बनी सभी अवैध संरचनाओं को तोड़ डाला। इनमें कॉलोनियों के भीतर डेवलपर्स द्वारा बनाई गई सड़कें, नालियां, बिजली के खंभे, साइट ऑफिस और बाउंड्रीवॉल जैसी निर्माणाधीन संरचनाएं भी शामिल थीं। बुलडोजर की इस जोरदार कार्रवाई ने भू-माफियाओं के सभी मंसूबों पर पानी फेर दिया।

गोसाईंगंज में तीन जगह चल रही थी भारी अवैध प्लाटिंग

गोसाईंगंज क्षेत्र के ग्राम-परेहटा में लगभग 100 बीघा जमीन पर मलखान, जयहिंद, कुलवंत और जीतू शुक्ला जैसे लोगों ने अवैध कॉलोनी विकसित कर रखी थी। वहीं दूसरी तरफ, पीएम सिंह समेत अन्य लोगों द्वारा इसी इलाके में दो अन्य जगहों पर क्रमशः 20 और 25 बीघा की जमीन पर अवैध प्लॉटिंग कराई जा रही थी। LDA के विहित न्यायालय ने इन तीनों जगहों के खिलाफ ध्वस्तीकरण का आदेश दिया था, जिसके बाद प्रवर्तन जोन-2 और जोन-3 की संयुक्त टीम ने पुलिस बल के साथ मिलकर अवैध कॉलोनियों को धराशायी कर दिया।

काकोरी में भी चला बुलडोजर, पांच बीघा प्लॉटिंग तहस-नहस

लखनऊ विकास प्राधिकरण की कार्रवाई का सिलसिला सिर्फ गोसाईंगंज तक सीमित नहीं रहा। काकोरी क्षेत्र में ग्राम-मर्दनखेड़ा के कठिंगरा मार्ग पर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पीछे लगभग पांच बीघा जमीन पर भी भू-माफिया मोहम्मद मुश्ताक अली व अन्य लोग अवैध प्लॉटिंग का काम कर रहे थे। इस मामले में भी LDA के विहित न्यायालय से ध्वस्तीकरण आदेश पारित होने के बाद सहायक अभियंता संजय शुक्ला के नेतृत्व में अवर अभियंता एसके सिंह व राम चौहान की टीम ने अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया।

LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने दी कड़ी चेतावनी

इस बड़ी कार्रवाई के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने साफ कर दिया कि शहर में अवैध कॉलोनियों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह की कार्रवाई और तेज होगी, और भू-माफियाओं को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

अवैध कॉलोनी के खरीदार सावधान, होगी कानूनी कार्रवाई

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्लॉट को खरीदने से पहले उसका ले-आउट LDA से स्वीकृत होने की जांच अवश्य कर लें। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई व्यक्ति अवैध कॉलोनी से प्लॉट खरीदता है, तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

शहर में बढ़ रही है अवैध कॉलोनियों की शिकायतें

पिछले कुछ महीनों में लखनऊ में अवैध कॉलोनियों की लगातार बढ़ती शिकायतों के बाद LDA ने कड़ा रुख अपनाया है। LDA के अधिकारियों का कहना है कि वे किसी भी कीमत पर लखनऊ में अवैध कॉलोनियों को विकसित नहीं होने देंगे और ऐसी शिकायतों पर तत्काल एक्शन लिया जाएगा।

लगातार जारी रहेगी LDA की सख्त कार्रवाई

लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि यह कार्रवाई केवल एक दिन या एक क्षेत्र तक सीमित नहीं रहेगी। आने वाले दिनों में शहर के सभी जोन में ऐसे अभियान तेज किए जाएंगे, ताकि अवैध कॉलोनी बनाने वालों के हौसले पस्त हों और आम जनता सुरक्षित व वैध कॉलोनियों में निवेश करे।

इस कार्रवाई से लखनऊ शहर में एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि LDA अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने को पूरी तरह तैयार है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu