गोंडा में JE पति को पत्नी ने दी खौफनाक धमकी, बोली- ड्रम में काटकर भर दूंगी। मेरठ जैसा कांड करने से डरा पति पहुंचा पुलिस के पास।
Love Marriage के बाद धोखा और खौफ: JE पति को पत्नी बोली- ड्रम में काटकर भर दूंगी
उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां जल निगम विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर (JE) धर्मेंद्र कुशवाहा ने पुलिस से अपनी ही पत्नी से जान बचाने की गुहार लगाई है। धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी माया मौर्या ने उसे खुलेआम धमकी दी है कि वह उसे मेरठ कांड की तरह ड्रम में काटकर भर देगी। इस धमकी से डरे-सहमे धर्मेंद्र ने पुलिस के आला अधिकारियों से सुरक्षा की मांग की है। पूरा मामला मेरठ हत्याकांड जैसा रौंगटे खड़े कर देने वाला बन चुका है।
प्रेम विवाह से शुरू हुई कहानी अब जानलेवा मोड़ पर
JE धर्मेंद्र कुशवाहा, झांसी के निवासी हैं और वर्तमान में गोंडा जल निगम में कार्यरत हैं। वर्ष 2016 में उनका प्रेम विवाह बस्ती जिले की रहने वाली माया मौर्या से हुआ था। इस शादी से एक बेटी भी है, जो इस समय पांच साल की हो चुकी है। शादी के शुरुआती कुछ साल तक सब कुछ सामान्य रहा। माया ने पति से तीन taxi गाड़ियां अपने नाम करवा लीं। धर्मेंद्र ने भी पत्नी के कहने पर उन गाड़ियों की EMI अपनी तनख्वाह से चुकाई।
रिश्तेदार से बना अवैध संबंध, पति को लगी भनक
साल 2022 में धर्मेंद्र ने गोंडा के डिहवा गांव में एक जमीन खरीदी और मकान बनवाने का कार्य अपनी पत्नी माया के दूर के रिश्तेदार नीरज मौर्या को दे दिया। इसी दौरान माया और नीरज के बीच illicit relationship की शुरुआत हो गई। धर्मेंद्र को अपनी पत्नी पर शक हुआ और उसने नजर रखना शुरू कर दिया। 7 जुलाई 2024 की रात धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी को नीरज मौर्या के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ लिया।
ताला तोड़कर घर पर कब्जा, फिर सोने की चेन लूटकर फरार
इस घटना के बाद माया नीरज के साथ भाग गई, लेकिन कुछ ही दिनों बाद यानी 25 अगस्त 2024 को वह दोबारा नीरज के साथ घर पहुंची। धर्मेंद्र के घर का ताला तोड़कर जबरन कब्जा कर लिया और पति के साथ मारपीट कर 15 ग्राम सोने की चेन लेकर फरार हो गई। इसके बाद धर्मेंद्र ने 1 सितंबर 2024 को पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई।
ड्रम और सीमेंट से धमकी, JE की जान सांसत में
लगातार मारपीट और धमकी से त्रस्त धर्मेंद्र, किराए के मकान में छुपकर जी रहा जीवन
धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी के डर से 25 अगस्त 2024 से गोंडा में ही एक किराए के मकान में शरण ले ली। लेकिन 19 मार्च 2025 को माया, अपनी मां और प्रेमी नीरज मौर्या के साथ गोंडा वाले मकान में पहुंची। धर्मेंद्र की मां और सास भी वहीं थीं। माया और नीरज ने मिलकर धर्मेंद्र और उसकी मां की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब वीडियो वायरल हो चुका है।
थाने में भी मचा बवाल, समझौता हुआ लेकिन फिर पत्नी का कहर टूटा
मारपीट के बाद पुलिस ने माया और धर्मेंद्र को थाने बुलाकर समझौता कराया। तय हुआ कि माया दो दिन में घर खाली कर देगी, लेकिन इसके उलट 21 मार्च से माया ने दोनों परिवारों की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट शुरू कर दी। JE धर्मेंद्र ने इसकी सूचना फिर से नगर कोतवाली पुलिस को दी।
0 टिप्पणियाँ