पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट में यात्री की मौत से हड़कंप, लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, शव भेजा पोस्टमार्टम को।
पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट में सफर बना काल, आसमान में टूटी सांसें
पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब असम के यात्री सतीश बर्मन की अचानक हवाई सफर के दौरान मौत हो गई। फ्लाइट संख्या IndiGo 6E 2163 ने जैसे ही पटना से उड़ान भरी, कुछ ही देर बाद यात्री की तबीयत बिगड़ने लगी। यात्रियों और क्रू मेंबर्स ने जब सतीश को बेसुध पाया तो आनन-फानन में पायलट को सूचित किया गया। पायलट ने तत्काल स्थिति की गंभीरता को समझते हुए लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट की Emergency Landing कराई।
इलाज के लिए जा रहे थे दिल्ली, आसमान में टूट गई जीवन डोर
जानकारी के मुताबिक, मृतक सतीश बर्मन असम के नलबाड़ी जिले के रहने वाले थे। वह अपनी पत्नी कंचन बर्मन और चचेरे दामाद केशव कुमार के साथ लंबे समय से खराब तबीयत के चलते इलाज कराने दिल्ली जा रहे थे। लेकिन किसे पता था कि उनकी ये यात्रा आखिरी साबित होगी। जैसे ही फ्लाइट लखनऊ के आसमान में पहुंची, उनकी तबीयत अचानक और बिगड़ गई। क्रू मेंबर्स ने ऑक्सीजन मास्क और प्राथमिक चिकित्सा देने की पूरी कोशिश की, लेकिन सब कुछ बेकार साबित हुआ।
लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के बाद मेडिकल टीम ने किया मृत घोषित
फ्लाइट के पायलट ने एटीसी से इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति ली और फ्लाइट को सुरक्षित उतार दिया। लैंडिंग के तुरंत बाद एयरपोर्ट पर मौजूद मेडिकल टीम ने सतीश बर्मन की जांच की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सरोजनी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर KGMU पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।
पत्नी और रिश्तेदार का रो-रो कर बुरा हाल, यात्रियों में दहशत का माहौल
इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान फ्लाइट में मौजूद अन्य यात्री भी घबराए हुए नजर आए। वहीं मृतक की पत्नी कंचन और दामाद केशव कुमार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। अचानक हुई इस घटना से फ्लाइट में मौजूद हर शख्स सकते में आ गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल फ्लाइट को बाद में रवाना कर दिया गया।
फ्लाइट नंबर 6E 2163 में यात्रियों ने बताया डरावना मंजर
फ्लाइट में मौजूद अन्य यात्रियों ने बताया कि जैसे ही क्रू मेंबर्स ने सतीश बर्मन की तबीयत बिगड़ने की सूचना दी, विमान में तनाव और भय का माहौल बन गया। यात्रियों ने उस समय राहत की सांस ली जब पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को सुरक्षित लखनऊ में उतार दिया।
Indigo Airlines ने जारी किया बयान
इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से इस घटना को लेकर बयान भी जारी किया गया है। एयरलाइंस ने बताया कि यात्री की तबीयत फ्लाइट के दौरान बिगड़ी थी और एटीसी से अनुमति लेकर तुरंत लखनऊ में आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। कंपनी ने मृतक के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और कहा कि वह पूरी स्थिति में परिवार को हर संभव सहायता दे रही है।
0 टिप्पणियाँ