रामनवमी 2025 पर यूपी के सभी मंदिरों में होगा अखंड पाठ, अयोध्या में सूर्य तिलक से पूर्णाहुति, CM योगी ने दिए सख्त निर्देश।
रामनवमी 2025: यूपी में मंदिर-मंदिर गूंजेगा मानस पाठ, रामलला के सूर्य तिलक से होगी पूर्णाहुति, CM योगी ने दिए कड़े आदेश
उत्तर प्रदेश में इस बार रामनवमी 2025 बेहद खास और ऐतिहासिक होने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी कर प्रदेश के हर मंदिर में 24 घंटे का Akhand Manas Path कराने का निर्णय लिया है। हर जिले में स्थित देवी-देवताओं के मंदिरों में अष्टमी से लेकर नवमी तक चौबीस घंटे अखंड पाठ का आयोजन होगा। यह पाठ अष्टमी की दोपहर 12 बजे से शुरू होगा और नवमी के दिन भगवान रामलला के Surya Tilak के साथ इसका समापन होगा।
रामनवमी 2025 पर पूरे प्रदेश में होगा महापर्व जैसा माहौल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद अधिकारियों के साथ बैठक कर साफ निर्देश दिए हैं कि इस बार रामनवमी सिर्फ अयोध्या तक सीमित न रहे, बल्कि पूरे प्रदेश में इसका उल्लास दिखे। इस आयोजन में श्रद्धालु ‘मंगल भवन अमंगल हारी’ और ‘जय श्रीराम’ के जयघोष से प्रदेश भर के मंदिरों को गूंजायेंगे। अष्टमी की दोपहर से शुरू होकर यह पाठ नवमी के दिन यानी 6 अप्रैल 2025 को ठीक दोपहर 12 बजे पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा, जब अयोध्या में रामलला का ऐतिहासिक सूर्य तिलक होगा।
सभी जिलों में मंदिरों में भव्य सजावट और कड़े इंतजाम के आदेश
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को आदेश दिया है कि वे अपने-अपने जिलों में स्थित मंदिरों में अखंड मानस पाठ को सफल बनाने के लिए भव्य सजावट, साउंड सिस्टम, पेयजल, छाया, जूट मैटिंग और साफ-सफाई का पूरा इंतजाम सुनिश्चित करें। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए भी विशेष निर्देश दिए गए हैं।
सूर्य तिलक का सीधा प्रसारण और अयोध्या में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़
रामनवमी के दिन अयोध्या में भगवान रामलला का Surya Tilak होगा, जिसे देखने के लिए न केवल प्रदेश बल्कि देशभर से लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सूर्य तिलक का भव्य लाइव टेलीकास्ट भी कराया जाए ताकि जो श्रद्धालु अयोध्या नहीं आ सकें, वे भी इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बन सकें।
देवी मंदिरों और शक्तिपीठों में उमड़ेगी भक्तों की भीड़, सुरक्षा चाक-चौबंद
मुख्यमंत्री ने देवीपाटन (बलरामपुर), शाकुंभरी देवी (सहारनपुर), विंध्यवासिनी धाम (मिर्जापुर) सहित तमाम शक्तिपीठों और प्रमुख मंदिरों में भीड़ को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। साथ ही यह भी कहा कि कतारों में छाया, जलपान और बैठने की उचित व्यवस्था हो। तपती जमीन से बचाव के लिए मंदिर परिसरों में जूट मैटिंग बिछाई जाए। साथ ही उन्होंने बिजली विभाग से कहा है कि नवरात्र और रामनवमी के दौरान एक सेकंड की भी बिजली कटौती बर्दाश्त नहीं होगी।
CM योगी का अलर्ट: श्रद्धालुओं की आस्था में न आए कोई बाधा
मुख्यमंत्री ने अपने आदेश में सख्त लहजे में कहा कि किसी भी श्रद्धालु को रामनवमी पर दर्शन पूजन में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। अयोध्या समेत सभी जिलों में सुगम और सुरक्षित दर्शन के लिए पर्याप्त पुलिस बल, CCTV कैमरे, मेडिकल सुविधाएं, और कंट्रोल रूम एक्टिव रखे जाएं।
हर जिले में प्रशासन हुआ एक्टिव, मंदिरों में शुरू हुई तैयारियां
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद यूपी के सभी जिलों में मंदिरों और शक्तिपीठों में तैयारियां तेज हो गई हैं। मंदिरों में पुजारियों को अखंड पाठ और अन्य धार्मिक आयोजनों को लेकर दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। जिला प्रशासन लगातार तैयारियों का जायजा ले रहा है ताकि श्रद्धालुओं के स्वागत में कोई कमी न रह जाए।
0 टिप्पणियाँ