सौरभ हत्याकांड : आरोपी साहिल से मिलने पहुंचीं नानी, जेल के बाहर फूट-फूटकर रोईं, कहा- ‘उसकी मां ने कहा था…’






सौरभ हत्याकांड में आरोपी साहिल से मिलने जेल पहुंचीं नानी, रोते हुए बोलीं- उसकी मां ने मरते वक्त कहा था उसका ख्याल रखना।



साहिल की नानी का इमोशनल पल, जेल में दी नमकीन और केले
मेरठ के चर्चित सौरभ सिंह हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी साहिल शुक्ला की नानी बुधवार को उससे मिलने जिला जेल पहुंचीं। वो मुजफ्फरनगर से मेरठ आईं और जैसे ही जेल के गेट पर पहुंचीं, भावुक होकर फूट-फूटकर रो पड़ीं। हाथ में केले और नमकीन का पैकेट था, जिसे उन्होंने साहिल को देते हुए कहा– “तेरी मां ने मुझसे वादा लिया था, तुझे संभालना है।”

साहिल बोला- "मैं ठीक हूं", नानी बोलीं- "अब उस घर में नहीं जाती"
जेल में जब नानी ने साहिल से पूछा कि वह कैसा है, तो साहिल ने मुस्कराकर जवाब दिया कि वह बिल्कुल ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं है। इस पर नानी की आंखें फिर भर आईं। उन्होंने बताया कि जबसे साहिल जेल गया है, वो उसके दिए मकान में नहीं जातीं। कभी किसी रिश्तेदार के यहां, तो कभी किसी जान-पहचान वाले के घर जाकर रह रही हैं।

17 साल पहले मां की मौत, बाप भी छोड़ गया मेरठ
नानी ने बताया कि साहिल की मां की मौत 17 साल पहले किडनी फेल होने की वजह से हो गई थी। तब से उन्होंने ही साहिल को पाला-पोसा। साहिल के पिता नीरज मेरठ छोड़कर बाहर चले गए थे और कभी-कभी मिलने आते थे। वही मकान उन्होंने साहिल और उसकी नानी को रहने के लिए दिया था।

मुस्कान पर शक, सौरभ की हत्या पर दुख
साहिल की नानी ने कैमरों के सामने कहा, “सौरभ की हत्या का मुझे गहरा दुख है। मुझे साहिल के जेल जाने से ज़्यादा तकलीफ सौरभ की मौत से है।” उन्होंने आशंका जताई कि साहिल को इस मामले में मुस्कान रस्तोगी ने फंसाया है। मुस्कान और साहिल दोनों इस समय जेल में बंद हैं, लेकिन मुस्कान से मिलने कोई नहीं आया।

सौरभ हत्याकांड से कांप उठा मेरठ, जांच में हर दिन नए खुलासे
सौरभ सिंह की हत्या ने मेरठ को झकझोर दिया है। आरोपी साहिल और मुस्कान की गिरफ्तारी के बाद हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब जब आरोपी की नानी खुद सामने आई हैं, तो ये केस और भी सनसनीखेज होता जा रहा है। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu