एसपी देहात उत्तरी ने सिंचाई विभाग की खाली पड़ी जमीन का निरीक्षण कर थाना निर्माण की संभावनाओं पर राजस्व विभाग से नाप जोख कराई।
संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
फतेहगंज पश्चिमी _ एसपी देहात उत्तरी ने सिंचाई विभाग की खाली पड़ी जमीन का निरीक्षण कर राजस्व विभाग के अधिकारियों से कराई जमीन की नाप। जानकारी के अनुसार मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा और भाजपा नेता आशीष अग्रवाल की मांग पर एसपी देहात उत्तरी मुकेश मिश्रा ने फतेहगंज पश्चिमी थाना का निर्माण के लिए प्रस्तावित कस्बे के शाही रोड पर सिंचाई विभाग की खाली पड़ी भूमि का निरीक्षण किया। और राजस्व से टीम को बुलाकर नापतोल कराई। जानकारी के अनुसार कस्बे की आबादी से करीब एक किलोमीटर दूर रबर फैक्ट्री की बंद पड़ी जमीन पर थाना परिसर है। जहां लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है। और थाने में पुलिस कर्मियों के लिए आवास की भी व्यवस्था नहीं है। मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा एवं भाजपा नेता व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिलकर शाही रोड पर सिंचाई विभाग की खाली पड़ी जमीन पर थाना निर्माण करने की मांग की थी शासनादेश पर एसपी देहात उत्तरी मुकेश मिश्रा ने थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी के साथ उक्त जमीन का निरीक्षण किया। साथी राजस्व विभाग की टीम से नाप जोख कराके जानकारी ली। राजस्व विभाग की टीम कल रिपोर्ट तैयार करके एसपी ग्रामीण को सौंपेगी जिसे शासन को भेजकर थाना निर्माण की मांग की जाएगी।
जानकारी के अनुसार सिंचाई विभाग की आधी खाली पड़ी जमीन पर मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने रोडवेज बस स्टैंड निर्माण कराया। विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान ने बताया कि कई साल पहले 2018 में मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा और रोडवेज के आर एम राजीव चौहान के साथ सिंचाई विभाग की खाली पड़ी जमीन देखी। मीरगंज विधानसभा में रोडवेज स्टॉप प्रस्तावित है। कस्बे के लोग चाहते थे यह प्रोजेक्ट फतेहगंज पश्चिम में हो। उसके बाद मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा और उनके साथ रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव सिंह चौहान ने दो एकड़ खाली पड़ी सिंचाई विभाग की भूमि का चयन किया। इसी के ठीक बराबर में पुलिस थाना परिसर बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था।
0 टिप्पणियाँ