बरेली में सीएम पुष्कर सिंह धामी का ऐतिहासिक स्वागत, UCC पर बोले- देवभूमि में नहीं होने देंगे श्रद्धा जैसा हत्याकांड

 



बरेली में इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में सीएम धामी का भव्य सम्मान, UCC लागू कर श्रद्धा हत्याकांड जैसी घटनाओं पर सख्त संदेश।


संवाददाता शानू की रिपोर्ट


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सोमवार को बरेली में इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी द्वारा ऐतिहासिक और भव्य सम्मान किया गया। कार्यक्रम में यूसीसी (Uniform Civil Code) लागू करने के साहसिक फैसले के लिए उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस सम्मान में उन्हें प्रतीक स्वरूप एक विशाल गदा भेंट की गई। मुख्यमंत्री ने गदा उठाकर हुंकार भरी और कहा कि यह सम्मान उत्तराखंड की जनता और उनकी संस्कृति को समर्पित है।

लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर कानून सख्त, श्रद्धा जैसा कांड नहीं दोहराने देंगे- धामी

मुख्यमंत्री धामी ने अपने जोशीले संबोधन में समान नागरिक संहिता (UCC) को विस्तार से समझाते हुए कहा कि उत्तराखंड में अब लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वालों को अपने परिवार को जानकारी देना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो श्रद्धा हत्याकांड हुआ, वह सभ्य समाज के लिए कलंक है और उत्तराखंड में ऐसी घटनाएं कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। धामी ने साफ किया कि अब देवभूमि में कानून इतना मजबूत होगा कि कोई भी महिला असुरक्षित महसूस न करे।

बच्चों और महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा, धामी बोले- ये कानून सशक्तिकरण का माध्यम

सीएम धामी ने कहा कि लिव-इन रिलेशनशिप से अगर बच्चों का जन्म होता है तो उनके अधिकारों की सुरक्षा भी UCC में सुनिश्चित की गई है। उन्होंने इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि वर्षों से उपेक्षित महिलाओं को इस कानून से न्याय मिलेगा। धामी ने कहा कि यह कानून समाज को नई दिशा देने वाला है।

विपक्ष पर तीखा हमला, मुस्लिम बहनों से मिला आशीर्वाद- सीएम धामी

मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला और कहा कि जिन्होंने केवल वोट बैंक की राजनीति की है, वे आज यूसीसी का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब से UCC लागू हुआ है, मुस्लिम बहनें उन्हें आशीर्वाद दे रही हैं और धन्यवाद कर रही हैं। धामी ने कहा कि अब उत्तराखंड आदर्श राज्य बनने की ओर तेजी से अग्रसर है और हम पूरे समर्पण से इसे लागू करेंगे।

भाजपा सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियां गिनाई

मुख्यमंत्री ने मंच से भाजपा सरकार की बड़ी उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने श्री राम मंदिर का निर्माण कराया, अनुच्छेद 370 हटाया और तीन तलाक जैसी कुप्रथाओं को समाप्त किया। धामी ने कहा कि अब UCC से समाज में समरसता और महिलाओं को सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह कानून सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं, देश के अन्य राज्यों के लिए भी मार्गदर्शक बनेगा।

किसी धर्म के खिलाफ नहीं है UCC, विपक्ष कर रहा बेवजह हंगामा

सीएम धामी ने कहा कि UCC किसी भी धर्म, संप्रदाय या पंथ के खिलाफ नहीं है। यह केवल समाज में समानता और न्याय सुनिश्चित करने का कानून है। धामी ने बताया कि इस कानून से संपत्ति से जुड़े विवादों और महिलाओं के अधिकारों को लेकर लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान मिलेगा।

इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में दिखा भाजपा का शक्ति प्रदर्शन

बरेली के इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा रहा। मंच पर भाजपा ब्रज प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, सांसद छत्रपाल गंगवार, एमएलसी अशोक कटारिया, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल, विधायक डॉ एमपी आर्या, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार, विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बरेली के महापौर उमेश गौतम और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति पार्थ गौतम ने मुख्यमंत्री को भव्य सम्मान प्रदान किया।

जनसैलाब में दिखा उत्साह, यूसीसी को बताया ऐतिहासिक

कार्यक्रम में उपस्थित जनसैलाब में भारी उत्साह देखने को मिला। छात्र-छात्राओं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी के भाषण का तालियों से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि UCC लागू कर उत्तराखंड ने एक मिसाल कायम की है और आने वाले समय में अन्य राज्य भी इस मॉडल को अपनाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu