अवध इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव बना महाउत्सव! बच्चों की धमाकेदार प्रस्तुतियों से गूंज उठा महुआरी गांव




अवध इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने अतिथियों व दर्शकों का मन मोह लिया, गांव में छाया उत्सव।

इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट


अवध इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव बना यादगार, बच्चों की धमाकेदार प्रस्तुतियों ने मचाया धमाल

बरसठी, जौनपुर: महुआरी गांव स्थित अवध इंटरनेशनल स्कूल का बहुप्रतीक्षित वार्षिकोत्सव सोमवार को बेहद भव्यता और उल्लास के साथ मनाया गया। पूरा परिसर सांस्कृतिक रंगों से सराबोर हो गया। इस खास मौके पर बच्चों की एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों व ग्रामीणों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जहां विद्यालय परिसर में दीपों की रौशनी और संगीत की मधुरता से माहौल मंत्रमुग्ध हो उठा।

बच्चों की धमाकेदार प्रस्तुतियों ने तालियों से गूंजाया पंडाल

छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना से लेकर स्वागत गीत, देशभक्ति गीत, भक्ति गीत, कृष्ण-सुदामा मिलन की झांकी, दहेज प्रथा पर भावुक गीत, कौव्वाली और नाटक जैसे मंचीय प्रस्तुतियों से ऐसा समा बांधा कि उपस्थित दर्शक झूम उठे। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत लोकगीत और नाट्य मंचन ने तालियों की गड़गड़ाहट से पंडाल को गूंजा दिया। हर प्रस्तुति के बाद लोगों ने तालियों और सीटियों से बच्चों का हौसला बढ़ाया।

कृष्ण-सुदामा मिलन की झांकी बनी समारोह की शान

वार्षिकोत्सव में सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रही कृष्ण-सुदामा की झांकी, जिसने सभी को भावुक कर दिया। बच्चों ने इतने जीवंत भाव से मंचन किया कि हर कोई उस दृश्य में खो सा गया। झांकी समाप्त होते ही पूरा पंडाल करतल ध्वनि से गूंज उठा।

मुख्य अतिथि और गणमान्य लोग हुए कार्यक्रम से अभिभूत

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पंकज शुक्ला ने बच्चों के उत्साह, अनुशासन और सांस्कृतिक प्रतिभा की दिल खोलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में छुपी प्रतिभा सामने आती है और सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रेम मिश्रा और पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश चंद्र तिवारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कवि प्रहलाद पाण्डेय ने काव्य पाठ से बांधा समां

समारोह में प्रसिद्ध कवि प्रहलाद पाण्डेय ने अपनी बेहतरीन कविता प्रस्तुत कर न सिर्फ बच्चों बल्कि उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों का भी मन मोह लिया। उनकी कविता ने बच्चों में जोश भरने का काम किया।

विद्यालय प्रबंधक ने किया सभी का स्वागत, दी शुभकामनाएं

विद्यालय के प्रबंधक विवेक पाण्डेय ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं ग्रामवासियों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु हमेशा तत्पर है। उन्होंने कहा कि बच्चों की सांस्कृतिक प्रतिभा को मंच प्रदान करना विद्यालय की प्राथमिकता है।

सांस्कृतिक रंगों में डूबा रहा महुआरी गांव

समारोह के दौरान महुआरी गांव पूरी तरह से सांस्कृतिक रंगों में रंगा नजर आया। स्कूल परिसर ही नहीं बल्कि गांव की गलियों में भी बच्चों की प्रस्तुतियों की चर्चा होती रही। समारोह में अशोक शुक्ला, विजय मिश्रा, विवेक दुबे, मिलिंद शुक्ला, रत्नेश दूबे, कर्मानंद यादव, रविन्द्र यादव, विवेक यादव, राकेश यादव समेत कई शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।

बच्चों के जोश और हुनर ने बना दिया समारोह ऐतिहासिक

इस वर्ष का वार्षिकोत्सव महुआरी गांव और अवध इंटरनेशनल स्कूल के लिए बेहद खास बन गया। बच्चों की मेहनत और लगन ने इस आयोजन को एक यादगार समारोह बना दिया। स्कूल प्रांगण में उपस्थित सैकड़ों अभिभावक, ग्रामीण व मेहमान बच्चों की प्रस्तुति से भावविभोर नजर आए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu