बरेली को मिला विकास का महापैकेज! CM योगी ने दी 932 करोड़ की सौगात, 2500 नई एंबुलेंस से बदलेगा हेल्थ सिस्टम


योगी ने बरेली को दी 932 करोड़ की सौगात, 2500 एंबुलेंस का शुभारंभ, स्कूलों से लेकर स्वास्थ्य तक बड़े बदलाव का एलान।

संवाददाता शानू की रिपोर्ट



बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली शहर को आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास की नई रफ्तार दे दी। योगी ने 932 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 132 बड़ी विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर बरेलीवासियों को बड़ी सौगात दी। इसी के साथ प्रदेश की हेल्थ सर्विस को भी बूस्ट देते हुए मुख्यमंत्री ने 2500 नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मंच से सीएम ने कहा कि अब स्वास्थ्य सेवाएं modern ambulance service से और तेज हो जाएंगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि 2017 से पहले UP ambulance response time औसतन 17 से 19 मिनट था जो अब घटकर मात्र 7 मिनट से भी कम हो गया है।

बरेली से पूरे प्रदेश में दौड़ीं 2500 नई एंबुलेंस

बरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे उत्तर प्रदेश के लिए 2500 new ambulance को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में पहली बार एंबुलेंस सेवा में वाहनों को जोड़ा गया है। अब प्रदेश में कहीं भी बीमार या घायल को मदद के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। Emergency health service UP को और तेज करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।

'स्कूल चलो अभियान' से गांव-गांव में बजेगा शिक्षा का बिगुल

मुख्यमंत्री ने बरेली से ही School Chalo Abhiyan 2025 और Sanchari Rog Niyantran Abhiyan की भी शुरुआत की। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले Basic Education Uttar Pradesh की हालत बेहद दयनीय थी। कई स्कूल बंद होने की कगार पर थे। न टॉयलेट, न पानी, न फर्नीचर और न फर्श। स्मार्ट क्लास और डिजिटल लाइब्रेरी का नाम तक नहीं था। लेकिन आज प्रदेश के हर गांव और शहर के बच्चों को अच्छा स्कूल और बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं।

सीएम योगी ने बताया कि पहले 1.34 करोड़ बच्चों का नामांकन था, लेकिन 60% बच्चे स्कूल नहीं आते थे। आज 1.91 करोड़ बच्चों को डायरेक्ट बैंक खाते में 1200 रुपये भेजे जा रहे हैं। इसके साथ ही दो यूनिफॉर्म, जूते-मोजे, बैग और स्टेशनरी भी मुफ्त में दी जा रही है।

गांव-गांव में Integrated School Complex बनेंगे

सीएम ने कहा कि अब Integrated School Complex UP की तर्ज पर गांव-गांव में मॉडल स्कूल बनाए जाएंगे। इसके लिए 1.25 लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती हो चुकी है। 16 अटल आवासीय विद्यालय प्रदेश में पहले ही चालू हो चुके हैं, जो मजदूरों के बच्चों को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहे हैं।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान से इंसेफ्लाइटिस-डेंगू पर कसा शिकंजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Sanchari Rog Niyantran Abhiyan UP की शुरुआत भी की। यह अभियान इंसेफ्लाइटिस, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, कालाजार जैसी घातक बीमारियों पर रोकथाम के लिए शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि नाथ नगरी से शुरू हुए इस अभियान से हजारों लोगों की जिंदगी बचाई जाएगी।

बरेली को मिलीं ये बड़ी योजनाएं, बदलेगा शहर का नक्शा

बरेली को इस मौके पर कई बड़ी सौगातें मिलीं।

  • नवाबगंज में Atal Awasiy Vidyalaya का उद्घाटन, जिसकी लागत 73.35 करोड़ रुपये रही।
  • Ramganga Kailashmani Bridge से बरेलीवासियों को ट्रैफिक से मिलेगी राहत।
  • BDA Building Bareilly और RTO Building का लोकार्पण।
  • चार भव्य प्रवेश द्वार (अलखनाथ, तपेश्वरनाथ, बनखंडीनाथ और महंत अवैद्यनाथ द्वार) का उद्घाटन।
  • बहेड़ी में नया Government Degree College
  • सिंथेटिक रनिंग ट्रैक से युक्त Bareilly Sports Stadium
  • STF Field Unit Bareilly का उद्घाटन, सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत।
  • 100 नई एंबुलेंस बरेली समेत 18 जिलों को मिलीं।

MSME Township से बरेली में जगेगा कारोबार

सीएम योगी ने बरेली में MSME Township Bareilly का भी मॉडल देखा। 113 हेक्टेयर में बनने वाली इस टाउनशिप से 150 से अधिक उद्यमियों को प्लॉट मिलेगा। इससे बरेली में व्यापार और निवेश को नई दिशा मिलेगी।

UP School Transformation का दिखा असर, शिक्षा मंत्री बोले- अब बदली तस्वीर

UP Basic Education Minister संदीप सिंह ने कहा कि पिछले आठ सालों में 1.35 लाख स्कूलों का कायाकल्प किया गया है। अब हर स्कूल में स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी और डिजिटल लर्निंग की सुविधाएं दी जा रही हैं। वहीं, Animal Husbandry Minister धर्मपाल सिंह ने इसे यूपी का Golden Era of Politics बताया और कहा कि पशुपालन और गौ संरक्षण के क्षेत्र में भी ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं।

बरेली में हुए इस ऐतिहासिक कार्यक्रम ने दिखा दिया कि योगी सरकार विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर कितनी गंभीर और प्रतिबद्ध है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu