कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री से बरेली में एम्स अस्पताल बनवाने की करी मांग



बरेली में एम्स अस्पताल बनाने व प्राइवेट अस्पतालों की लूट रोकने को लेकर कांग्रेसियों ने सीएम को ज्ञापन सौंपा।


संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ सोशल आउटरीच कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष रमेश चंद श्रीवास्तव एवं कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रामदेव पांडे के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जनता की विभिन्न समस्याओं को लेकर माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र बरेली जिला अधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को दिया।

पूर्व जिला अध्यक्ष रामदेव पांडे ने बताया कि आम जनता की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया है। सिटी मजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में  बरेली में 300 बेड अस्पताल को एम्स बनाने की मांग की है इसके साथ ही प्राइवेट अस्पताल में गरीब जनता को लूट से बचाने के लिए कैश काउंटर के साथ एक रेट लिस्ट लगवाने की मांग की है ताकि मरीज को पता चल सके कि किस मद में कितना रुपया लिया गया है जिससे प्राइवेट अस्पतालों की लूट से बचा जा सके। 



इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड धारकों को आ रही दिक्कतों एवं परेशानी से बचाने के लिए बरेली आयुष्मान अधिकारी और लखनऊ आयुष्मान अधिकारी के नंबर चसपा किये जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से सोशल आउटरीच कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष रमेश चंद्र श्रीवास्तव, पूर्व जिला अध्यक्ष रामदेव पांडे, सोशल आउटरीज कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फैजर नवाब, सोशल आउटरीच के प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र सहारा एडवोकेट, पूर्व विधायक नरेंद्र पाल सिंह गंगवार, जिला प्रवक्ता राजेंद्र सागर, लीगल सेल के अध्यक्ष मनोज शर्मा एडवोकेट, उमेश आर्य,के के गंगवार, नीरज,  सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu