बरेली: प्रेम प्रसंग बना खूनी संघर्ष का कारण! दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, चार लोग बुरी तरह घायल



बरेली के मुड़िया अहमदनगर में प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, लाठी-डंडों से मारपीट में चार लोग घायल।

संवाददाता शानू की रिपोर्ट



बरेली : बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र स्थित मुड़िया अहमदनगर गांव में सोमवार रात प्रेम प्रसंग का पुराना विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। इस घटना में दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले, जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने गांव में फोर्स तैनात कर दी है और दोनों पक्षों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


प्रेम प्रसंग से शुरू हुआ विवाद, बना खूनी रंजिश

जानकारी के अनुसार, सितंबर 2024 से ही मुड़िया अहमदनगर में दो पक्षों के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि एक समुदाय की युवती गांव के ही युवक Sumit Yadav के साथ चली गई थी। इस पर युवती की मां ने Sumit समेत अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया।

पुलिस पूछताछ में युवती ने बयान दिया कि वह अपनी मर्जी से गई थी, जिसके बाद पुलिस ने सुमित को छोड़ दिया और युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। मगर इसके बाद से ही दोनों पक्षों में रंजिश लगातार बनी रही और आखिरकार सोमवार को यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया।


कार से हत्या की कोशिश से लेकर दुकान में बंद करने तक, रंजिश ने लिया भयानक रूप

घटना की रात, वाजिद ने आरोप लगाया कि जब से उन्होंने युवती के परिवार की मदद की है, तभी से Sumit और उसके पक्ष के लोग उनसे रंजिश मानते हैं। वाजिद ने बताया कि नवंबर 2024 में सुमित पक्ष के तीन लोगों ने उन पर कार चढ़ाकर हत्या करने का प्रयास भी किया था। वहीं, दूसरी तरफ Anil Yadav पक्ष का आरोप है कि वाजिद पक्ष के लोगों ने उनकी कार पर पथराव किया था, जिसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज भी हुई थी।

इसी विवाद में सोमवार को जब अनिल यादव सहारा ग्राउंड में बैठे थे, तभी वाजिद और उसके साथी लाठी, डंडे और धारदार हथियार लेकर पहुंचे और अनिल को पीटना शुरू कर दिया। बाद में अनिल को जबरन पकड़कर दुकानों में बंद कर दिया गया। जैसे ही अनिल पक्ष के लोग उन्हें छुड़ाने पहुंचे, दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई। इस संघर्ष में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


फायरिंग की अफवाह ने और बढ़ाया तनाव

इस घटना से पहले भी रविवार रात को विवाद का माहौल बना था। वाजिद पक्ष ने आरोप लगाया कि रविवार को रात आठ बजे सुमित यादव, अनिल यादव, नेत्रपाल और आशुतोष यादव उनके घर के पीछे आए और फायरिंग करते हुए गाली-गलौज की। विरोध करने पर आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की। इस मामले में वाजिद ने इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

हालांकि, पुलिस जांच में फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है। SP City Manush Pareek ने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस को कोई कारतूस या गोली नहीं मिली। मेडिकल परीक्षण में भी किसी को गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है।


SP City ने कहा - दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

SP City मानुष पारिक ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते पुरानी रंजिश में सोमवार को दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। घटना में एक पक्ष के चार लोग और दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति घायल हुआ है। उन्होंने कहा कि गांव में फायरिंग की अफवाह फैलाई गई थी, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गांव के वर्तमान और पूर्व प्रधान इस मामले को और भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में जो भी व्यक्ति इस घटना में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu