जौनपुर में पत्रकारों का भव्य होली मिलन समारोह, पुलिस-SP और IAS अफसरों संग खेली फूलों की होली




जौनपुर में पत्रकार संघ द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित, पुलिस-SP और IAS अफसरों संग पत्रकारों ने मनाई फूलों की होली।

इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट



जौनपुर में पत्रकारों का भव्य होली मिलन समारोह, पुलिस-SP और IAS अफसरों संग मनी फूलों की होली

मछलीशहर, जौनपुर। जौनपुर पत्रकार संघ इकाई मछलीशहर द्वारा नगर के गंगा पैलेस में आयोजित होली मिलन सम्मान समारोह इस बार बेहद भव्य और यादगार रहा। अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेंद्र कुमार सिंह और IAS ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ सहित जिले के तमाम प्रशासनिक और सामाजिक चेहरे समारोह में शामिल हुए।

कार्यक्रम के मंच पर पहुंचते ही मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का भव्य स्वागत माल्यार्पण और राधा-कृष्ण प्रतिमा भेंट कर किया गया। मंच से पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि, "पत्रकारिता लोकतंत्र की रीढ़ है, और पत्रकार समाज का आईना होते हैं।" वहीं IAS ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ ने भी निष्पक्ष पत्रकारिता की सराहना करते हुए होली की शुभकामनाएं दीं।

समारोह में जिलाध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम, संरक्षक लल्लन उपाध्याय, संरक्षक जगदीश नारायण ओझा, भारतीय सहारा के संपादक श्याम शंकर पांडेय और कमला हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. आर.बी. चौहान ने भी शिरकत की।

फूलों की होली से सराबोर हुआ मंच और पत्रकारिता का परिवार

जैसे ही होली मिलन का आगाज़ हुआ, पूरे पंडाल में रंग और फूलों की बौछार से माहौल गुलजार हो उठा। पत्रकारों ने एक-दूसरे को गुलाल और फूलों से सराबोर करते हुए होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान हर किसी के चेहरे पर होली की उमंग और भाईचारे की झलक साफ दिख रही थी। मंच से कई वक्ताओं ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से पत्रकारों में सहयोग और सद्भाव का रिश्ता मजबूत होता है।

जौनपुर के दिग्गजों की मौजूदगी से सजी महफिल

कार्यक्रम में लालती हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. दीपक दुबे, डॉ. दिलीप पाल, समाजसेवी पंकज दुबे, सिद्धिविनायक एजेंसी के डायरेक्टर रोशन दुबे समेत मछलीशहर और आस-पास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में पत्रकार, बुद्धिजीवी और समाजसेवी जुटे।

समारोह में पत्रकार संजय सिंह, सतीश चंद्र द्विवेदी, कमलेश मिश्रा, सुनील पटेल, नेहा पटेल, सूर्य प्रकाश मौर्य, शोहरत अली, हाफिज नियामत, करुणाकर द्विवेदी, रमन यादव, अब्दुल हई (राजा), राधा रमन अग्रहरि, विवेक गुप्ता, रंजीत राय बलवानी, विवेक चौरसिया, सर्वेश तिवारी, देव ठाकुर, सैफ, मिथुन कुमार सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।



पत्रकारिता और होली का शानदार संगम

समारोह में आए सभी पत्रकारों और अतिथियों ने होली के रंगों में सराबोर होते हुए एक-दूसरे को गले लगाया और आपसी सौहार्द, भाईचारे और स्वतंत्र पत्रकारिता की भावना को दोहराया। समारोह के अंत में सभी ने समवेत स्वर में यही कहा — "ऐसे आयोजनों से ही पत्रकारों के बीच विश्वास और संबंध मजबूत होते हैं।"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu