पनकी थाने में हिरासत के दौरान युवक ने गर्दन काटकर आत्महत्या की कोशिश की, परिजनों ने झूठे केस और धमकियों का लगाया आरोप।
पनकी थाने में युवक ने ब्लेड से काटी अपनी गर्दन! बार-बार गिरफ़्तारी और झूठे मुकदमों से तंग आकर उठाया खौफनाक कदम
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के पनकी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने पुलिस हिरासत में ब्लेड से अपनी ही गर्दन काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक का नाम विशाल शर्मा बताया जा रहा है जो कांशीराम कॉलोनी का रहने वाला है। परिजनों का आरोप है कि विशाल को लगातार झूठे केसों में फंसाकर बार-बार गिरफ्तार किया जा रहा था। पुलिस कार्रवाई और स्थानीय दबंगों की धमकियों से तंग आकर उसने ये खौफनाक कदम उठाया। घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
हिरासत में अचानक काट ली अपनी गर्दन
जानकारी के अनुसार, बीती रात पनकी थाना क्षेत्र की रतनपुर चौकी में युवक विशाल शर्मा को पूछताछ के लिए हिरासत में लाया गया था। इसी दौरान थाने के भीतर ही युवक ने ब्लेड निकालकर अपनी गर्दन पर गहरा वार कर लिया। घटना इतनी तेजी से हुई कि पुलिसकर्मी कुछ समझ ही नहीं सके और युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन में घायल विशाल को नजदीकी एक निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां हालत गंभीर देख उसे हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस समय युवक का इलाज हैलेट में चल रहा है और हालत स्थिर बताई जा रही है।
परिजनों का आरोप- झूठे मुकदमों में फंसाकर कर रहे थे परेशान
विशाल के पिता राजीव शर्मा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका बेटा निर्दोष है, लेकिन कुछ दबंगों और पुलिस की मिलीभगत से उसे बार-बार फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि विवाद कुछ स्थानीय लोगों से चल रहा था, जिनमें से एक खुद को सत्ताधारी पार्टी से जुड़ा बताता है। इन लोगों ने पहले भी विशाल पर फायरिंग, मारपीट और यहां तक कि आगजनी जैसी झूठी घटनाओं में फंसाया है।
रंजिश में बार-बार फंसा रहे थे बेटा, दुकान बंद कराने की धमकी
राजीव शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले ही विशाल के खिलाफ एक जली हुई झुग्गी को लेकर भी झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया था, जबकि उसका उससे कोई लेना-देना नहीं था। उन्होंने बताया कि दबंगों ने उनके बेटे से रंजिश रखते हुए न केवल केस दर्ज करवाए बल्कि बार-बार धमकी भी दी कि दुकान बंद कर दो वरना बुरा अंजाम भुगतोगे।
6 से ज्यादा मुकदमे, पुलिस बोली- आदतन अपराधी है
इस पूरे मामले पर पनकी थाना प्रभारी सुनील कुमार त्रिपाठी ने कहा कि विशाल शर्मा के खिलाफ पहले से ही छह से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। उसके ऊपर मारपीट, फायरिंग, आगजनी जैसी गंभीर धाराओं में केस हैं। थाना प्रभारी का कहना है कि युवक शातिर अपराधी है और जांच में यही तथ्य सामने आए हैं। हालांकि, इस हादसे के बाद पुलिस खुद भी सवालों के घेरे में आ गई है।
पुलिस पर गंभीर सवाल, हिरासत में ब्लेड कहां से आया?
इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर एक हिरासत में बंद युवक के पास ब्लेड कैसे पहुंचा? क्या यह सुरक्षा में लापरवाही थी या फिर किसी साजिश का हिस्सा? इस सवाल का जवाब पुलिस अभी तक नहीं दे पा रही है।
परिजनों का आरोप- पुलिस और दबंगों की मिलीभगत
विशाल के परिजनों का साफ कहना है कि पुलिस कुछ स्थानीय दबंगों के साथ मिलकर उनके बेटे को बार-बार झूठे केसों में फंसा रही है। विशाल का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपनी मोबाइल की छोटी-सी दुकान खोलकर घर चलाना चाहता था। मगर दबंगों की साजिश और पुलिस की कार्रवाई ने उसकी जिंदगी को नरक बना दिया।
घटना के बाद पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
जैसे ही युवक द्वारा गर्दन काटने की घटना सामने आई, पनकी थाने से लेकर कानपुर पुलिस मुख्यालय तक हड़कंप मच गया। खुद एसीपी और कई सीनियर अफसर मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के निर्देश दिए। हालांकि पुलिस अब तक पूरे मामले को सामान्य दिखाने की कोशिश कर रही है।
युवक की हालत स्थिर, अस्पताल में भर्ती
फिलहाल विशाल की हालत स्थिर बताई जा रही है। हैलेट अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उसकी गंभीर हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ