नीला ड्रम याद है न? मेरठ कांड के बाद उन्नाव में पत्नी ने दी पति को ड्रम में भरकर मारने की धमकी, पति बोला- अब डर लगता है



मेरठ कांड के बाद उन्नाव में पति ने पत्नी पर ड्रम में भरकर जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज आरोप लगाया, पुलिस से लगाई गुहार।


उन्नाव में मेरठ जैसा कांड! पत्नी बोली- 'नीला ड्रम याद है न?', पति सहमा

उत्तर प्रदेश का उन्नाव जिला इन दिनों एक अजीबोगरीब और डरावने मामले को लेकर चर्चा में है। मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में नीले ड्रम का जिक्र अभी शांत भी नहीं हुआ था कि उन्नाव से ऐसा ही मामला सामने आया है। उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के मोती नगर में रहने वाले सुभाष मिश्रा नामक युवक ने अपनी ही पत्नी प्रिया मिश्रा पर आरोप लगाया है कि वह मेरठ कांड की तरह ड्रम में भरकर जान से मारने की धमकी देती है। सुभाष का कहना है कि पत्नी प्रिया का किसी अन्य व्यक्ति से प्रेम संबंध है और जब भी वह इसका विरोध करता है तो पत्नी खौफनाक अंदाज में कहती है, "नीला ड्रम याद है न?"

पत्नी की धमकी से डरा पति पहुंचा एसपी ऑफिस

पति सुभाष मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मेरठ कांड के बाद से पत्नी की यह धमकी उसके लिए जानलेवा बन चुकी है। उन्होंने बताया कि वह पहले भी अपने साथ हो रही प्रताड़ना को लेकर कई बार सोशल मीडिया पर वीडियो डाल चुके हैं। सुभाष ने कहा कि उसने एक-दो नहीं बल्कि 100 से ज्यादा वीडियो यूट्यूब पर डाले हैं, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर न्याय नहीं मिला। इसीलिए मंगलवार को उन्होंने उन्नाव एसपी से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराई और कहा कि अब उन्हें पत्नी की धमकी से डर लगने लगा है।

'मेरठ जैसा कांड कर दूंगी', कहती है पत्नी- पति का गंभीर आरोप

सुभाष मिश्रा का आरोप है कि उनकी पत्नी प्रिया का एक अन्य व्यक्ति से अफेयर चल रहा है। जब भी वह इस संबंध में विरोध करते हैं तो पत्नी गालियां देती है और कहती है, "नीला ड्रम याद है न?" सुभाष का दावा है कि प्रिया अक्सर कहती है कि जैसे मेरठ में हुआ, वैसे ही कर दूंगी। इस बयान के बाद से पति ने अपने लिए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

पति-पत्नी के झगड़े में मासूम बच्चा बन रहा है शिकार

सुभाष और प्रिया की शादी 2013 में हुई थी। इस दंपति का एक आठ साल का बेटा भी है। शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन पिछले कुछ सालों से इनके बीच विवाद बढ़ता ही चला गया। सुभाष का कहना है कि पत्नी का किसी और से अफेयर है, जबकि पत्नी का आरोप है कि सुभाष आए दिन उस पर झूठे आरोप लगाकर गालियां देते हैं और मारपीट करते हैं। अब दोनों एक ही मकान में अलग-अलग हिस्सों में रहते हैं। प्रिया का कहना है कि वह पेशे से टीचर है और पति बेवजह परेशान करता है। इस विवाद का सबसे ज्यादा असर मासूम बेटे पर पड़ रहा है, जो माता-पिता की खींचतान में मानसिक रूप से परेशान हो चुका है।

पति का दावा- वीडियो बनाकर डालता हूं, पर नहीं मिला इंसाफ

सुभाष ने कहा कि वह अब तक सोशल मीडिया पर 100 से ज्यादा वीडियो डाल चुका है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। सुभाष ने कहा, "मेरी पत्नी अब खुलेआम कहती है कि नीला ड्रम याद है न? अब तो मैं डरा-सहमा रहने लगा हूं। बेटे की चिंता और खुद की जान का खतरा लगने लगा है।"

पत्नी का पक्ष- पति देता है गालियां, खुद करता है वीडियो वायरल

वहीं पत्नी प्रिया मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसका किसी से कोई अफेयर नहीं है। उसने पति पर पलटवार करते हुए कहा कि सुभाष हमेशा उसे गालियां देता है, बदनाम करने की कोशिश करता है और घर में बेवजह वीडियो बनाकर उसे परेशान करता है। प्रिया ने कहा, "मैं पेशे से टीचर हूं और जब पति लगातार तंग करता है, तब हमने गुस्से में कहा था कि ड्रम याद है न। हमारी बात को जानबूझकर तोड़-मरोड़ कर वायरल किया जा रहा है।"

परिवार भी बंटा, मां-पिता दो पक्षों में

इस मामले में हैरानी की बात यह है कि पति-पत्नी के इस घरेलू विवाद में परिवार भी दो हिस्सों में बंट गया है। पति की मां सुभाष के पक्ष में है, जबकि पिता बहू प्रिया का समर्थन कर रहे हैं। इस पारिवारिक खींचतान का सबसे बड़ा नुकसान मासूम बेटे को हो रहा है, जो माता-पिता की लड़ाई से तनाव में है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ‘नीला ड्रम’ धमकी

मेरठ कांड के बाद सोशल मीडिया पर ‘नीला ड्रम’ से जुड़ी बातें और मीम्स पहले से ही वायरल हो रही थीं, लेकिन उन्नाव में पति द्वारा इस धमकी का जिक्र करते ही मामला और ज्यादा तूल पकड़ गया है। लोग इस घटना से जुड़े वीडियो और क्लिप्स को जमकर शेयर कर रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि अब तो यह धमकी हर दूसरे घरेलू झगड़े का हिस्सा बन गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu